Mar 24, 2020

मैं औरत तू आदमी-हनीमून १९९२

बाहर से आये एक वायरस की वजह से जगह जगह लॉक डाउन हो
गया है. ये सब हमारी सुरक्षा के लिए है, सबको समझना चाहिये.

इस समय पर जनता को घर में रहने के फायदे भी हैं. अपने संबंध
सुधार का एक बढ़िया मौका दिया है प्रकृति ने. उम्मीद है आप सब
को हमारा ब्लॉगपढ़ने का भी मौका मिल रहा होगा.

#कोरोनावायरस -ये सर्वाधिक चर्चा में आई हुई चूं चूं है. जी हाँ हम
ट्विटर की बात कर रहे हैं. ट्वीट यानि कि चूं चूं. जो निर्देश स्वास्थ्य
सेवाओं के कर्मचारीऔर सरकार दे रही है उसका ईमानदारी से पालन
करें.

अपने प्यार की चूं चूं को रिडिसकवर करें और ये गीत सुनें १९९२ की
फिल्म हनीमून का. एम् जी हशमत के बोल हैं और आनंद मिलिंद
का संगीत. इसे गाया है कविता कृष्णमूर्ति और मोहम्मद अज़ीज़ ने.




गीत के बोल:

मैं औरत तू आदमी
मैं औरत तू आदमी मोहब्बत है लाज़मी
मैं औरत तू आदमी मोहब्बत है लाज़मी
दिल रजामंद करे तुझको पसंद
दिल रजामंद करे तुझको पसंद
कार में हैं दोनों क्यूँ ना शीशे कर लें बंद
कार में हैं दोनों क्यूँ ना शीशे कर लें बंद
लेंगे प्यार का आनंद लेंगे प्यार का आनंद
मैं औरत तू आदमी मोहब्बत है लाज़मी
दिल रजामंद करे तुझको पसंद
कार में हैं दोनों क्यूँ ना शीशे कर लें बंद
कार में हैं दोनों क्यूँ ना शीशे कर लें बंद
लेंगे प्यार का आनंद लेंगे प्यार का आनंद

शीशे बंद करेगी तो गर्मी सतायेगी
हो शीशे बंद करेगी तो गर्मी सतायेगी
बाहर की हवा अंदर कैसे आयेगी
बाहर की हवा अंदर कैसे आयेगी
देखो मैंने कार में एसी भी लगाया है
बटन दबाते ही हवा का झोंका आया है
देखो मैंने कार में एसी भी लगाया है
बटन दबाते ही हवा का झोंका आया है
एसी बंद कर मुझे लगती है सर्दी
एसी बंद कर मुझे लगती है सर्दी
अरे डाल मेरी बाहों का गले में गुलबन्द
डाल मेरी बाहों का गले में गुलबन्द
लेंगे प्यार का आनंद लेंगे प्यार का आनंद

आओ न कमरे में
ओह नो नो नो
कमरे में तुझसे मिलन बड़ा खतरनाक है
हाय कमरे में तुझसे मिलन बड़ा खतरनाक है
शादी के बिना इतने पास आना पाप है
शादी के बिना इतने पास आना पाप है
अरे पिछले ज़माने की बात है ये भूल जा
आज के ज़माने में तो सब कुछ माफ है
अरे पिछले ज़माने की बात है ये भूल जा
आज के ज़माने में तो सब कुछ माफ है
देख मेरे सीने में जागी है उमंग
देख मेरे सीने में जागी है उमंग
चिटकनी लगा दी आ के बैठ मेरे संग
चिटकनी लगा दी आ के बैठ मेरे संग
लेंगे प्यार का आनंद लेंगे प्यार का आनंद

मैं औरत तू आदमी मोहब्बत है लाज़मी
मैं हूँ परेशान मुझे मत कर तंग
अरे दिल रजामंद करे तुझको पसंद
भला कर मेरा मेरे बली बजरंग
भला कर मेरा मेरे बली बजरंग
मेरे बली बजरंग मेरे बली बजरंग
जय हो बली बजरंग मेरे बली बजरंग
………………………………………………….
Main aurat too aadmi-Honeymoon 1992

Artists: Rishi Kapoor, Ashwini Bhave

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP