हम तुम जीत गए-लोक परलोक १९७९
जीत की खुशी में गाया जा रहा है. जीतेंद्र और
जया प्रदा के अलावा ढेर सहायक कलाकारों की
मेहनत से सजा ये गीत गाया है किशोर कुमार
और आशा भोंसले ने. आनंद बक्षी का लिखा गीत
है और अनुमान लगाये संगीतकार कौन है ?
लोक परलोक फिल्म का सबसे पहला गीत हमने
आपको दस साल पहले सुनवाया था जब लिरिक्स
वाले कुकुरमुत्ते इन्टरनेट पर नहीं उगे थे. उस गीत
की लिरिक्स सैकड़ों जगह चिपक गईं अगले ३-४
साल में ही. गौरतलब है वो गीत हमने सुनवाया
था नर्क चतुर्दशी के दिन. उस गीत का सम्बन्ध
उस तिथि के कर्ता धर्ता से भी है.
अंग्रेजी के नियमों से बंधे क्रालिंग के तरीके से
हिंदी की साइटों के साथ न्याय नहीं हो पाता. इस
मामले में मैं अपने पाठकों से सुझाव चाहूँगा कि
इस ब्लॉग पर क्या कुछ और गतिविधि जोड़ी जाये
जैसे यूट्यूब पर जानकारी वाले वीडियोज़.
गीत के बोल:
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
खुले मैदान में हम बाज़ी मार गये
घुँघरू बज उठे नाच उठे झूम के हम
झ न न न न झ न न न न
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
खुले मैदान में हम बाज़ी मार गये
घुँघरू बज उठे नाच उठे झूम के हम
झ न न न न झ न न न न
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
दौलत नहीं काम आई चाहत ने जीती लड़ाई
दौलत नहीं काम आई चाहत ने जीती लड़ाई
धडकनों से दूर रहे हम बड़े मजबूर रहे
धडकनों से दूर रहे हो ओ हो ओ ओ ओ
अपना सर ना झुकाया हमने सहे लाखों सितम
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
तू इस खुशी के बहाने मत छेड़ मुझको दीवाने
तू इस खुशी के बहाने मत छेड़ मुझको दीवाने
प्यार में तकरार ना कर आ हा आज तू इंकार ना कर हो हो
प्यार में तकरार ना कर आज तू इंकार ना कर
आँचल छोड़ मेरा देखते हैं लोग बलम
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
चलती है तू ले के ठुमके आय
हाय हाय ठुमके आय ओये ओये ठुमके
छाये गज़ब तेरे झुमके ओये होए झुमके
कैसा बेईमान है तू फ़िर भी मेरी जान है तू
फ़िर भी मेरी जान है तू
तेरे दम से मेरी जिंदगी है तेरी कसम
झ न न न न
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
हम तुम जीत गए दुश्मन हार गये
………………………………………………………………..
Ham tum jeet gaye-Lok Parlok 1979
Artists: Jeetendra, Jaya Prada
0 comments:
Post a Comment