May 8, 2020

इन दिनों दिल मेरा-लाइफ़ इन ए मेट्रो २००७

लॉकडाउन ४७ दिन का हो गया है. इस दौरान अपने नियमित
क्रियाकलापों से दूर जनता कुछ ना कुछ ऐसा करना चाह रही है
जो उसने बरसों से नहीं किया. टी वी वाली और फ़िल्मी जनता
अपने ओरिजनल ठुमकों और संवादों को दिखाना चाहती है.

इस लॉकडाउन में पत्रकारों को मिले पास का एक सदुपयोग ये
भी है. दिखाने के लिए कोरोना से सम्बंधित ख़बरों के अलावा
कुछ नहीं है तो सेलिब्रिटीज़ क्या कर रहे हैं इन बातों से जनता
का परिचय करवाया जाये.

पत्रकार शायद ये भूल गए हैं कि मौसम का हाल बतलाना भी
न्यूज़ का एक हिस्सा है. ढेर सारे दडबों से आती चीख चिल्लाहट
वाले कार्यक्रमों के समय में से वे थोडा सा निकाल कर बतला
दिया करें कि हवा का रख कैसा है, प्रकृति कैसी है उसका मूड
कैसा है.

आम जनता बंद की आड़ में छुप छुप के खाली सड़कों पर जम
के उछल कूद लेना चाहती है. दारू की दुकानें क्या खुली जनता
को एक दूसरे से चिपकने का मौका मिल गया. उम्र की बात
छोडिये सभी उम्र के लोग सोशल डिसटेंसिंग नाम की चीज़ को
धता बता रहे हैं.

किस बात की जल्दी रहती है सबको. ऐसा क्या तूफ़ान आने वाला
होता है अगले क्षण कि दौड़ते भागते ही सारा सामान चाहिये.
क्या हमारी शिक्षा प्रणाली ने उजड्डपने और बेहूदगी की स्पेशल
ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है पिछले कुछ सालों से?

सुनते हैं एक गीत सईद क़ादरी का लिखा हुआ. सोहम चक्रवर्ती
ने इसे गाया है. संगीतकार हैं प्रीतम.



गीत के बोल:

इन दिनों दिल मेरा मुझसे है कह रहा
तू ख़्वाब सजा तू जी ले ज़रा
है तुझे भी इजाज़त कर ले तू भी मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त कर ले तू भी मोहब्बत

बेरंग सी है बड़ी ज़िंदगी कुछ रंग तो भरुँ
मैं अपनी तन्हाई के वास्ते अब कुछ तो करुँ
बेरंग सी है बड़ी ज़िंदगी कुछ रंग तो भरुँ
मैं अपनी तन्हाई के वास्ते अब कुछ तो करुँ
जब मिले थोड़ी फ़ुरसत
जब मिले थोड़ी फ़ुरसत मुझसे कर ले मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त कर ले तू भी मोहब्बत

उसको छुपा कर मैं सबसे कभी ले चलूँ कहीं दूर
आँखों के प्यालों से पीता रहूँ उसके चेहरे का नूर
इस ज़माने से छुप कर पूरी कर लूँ मैं हसरत
है तुझे भी इजाज़त कर ले तू भी मोहब्बत

इन दिनों दिल मेरा मुझसे है कह रहा
तू ख़्वाब सजा तू जी ले ज़रा
है तुझे भी इजाज़त कर ले तू भी मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त कर ले तू भी मोहब्बत
……………………………………………
In dinon dil mera-Life in a metro 2007


Singer: Soham

Artist: Nafisa Ali, Dharmendra, Shilpa Shetty, Konkana Sen Sharma, Kangna Ranaut

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP