May 7, 2020

सपनों का घरोंदा टूटा-हमसे बढ़ कर कौन १९८१

सपने देखने चाहिए ऐसा आशावादी कहते हैं. सपने ज़रूर
देखने चाहिए. ये स्पष्ट नहीं है कि कैसे देखने चाहिए. कैसे
सपने साकार होने की क्षमता रखते हैं और कैसे सपने पानी
में भैंस के माफिक डूब जाने की योग्यता ये तो समय ही
बतलाता है. कई थ्योरोटिकल सपनों को प्रेक्टिकल दुनिया
बालावस्था में ही मार देती है.

दर्द केवल पेट दर्द, कमर दर्द और हमदर्द का नाम नहीं
है. उच्छिन्न मन में दर्द की तरंगें उठती हैं. ये सूक्ष्म भी
हो सकती हैं और ज्वार भाटे के समान विकराल रूप की
भी. महसूस करने की क्षमता भी तो सभी की जुदा जुदा
है. चार्ली चैप्लिन के हास्य में छुपी दर्द की बारीक सी
लकीर को कितनों ने देखा और समझा.

खुशी ऊँगली के पोर पर टिकी पानी की बूँद के समान है
कब ढुलक जाए किसे पता. पानी की उस बूँद से जाने
कितनों ने जीवन के कैनवास पर खुशियों के बाग उकेरने
के प्रयास कर लिये. रंग भी घोल लिये लघु चित्त ने उसमें.

बड़ी मुश्किल से भावनाओं का सैलाब बैठता है और शान्ति
उभर के ऊपर आने को होती है तभी उसे फिर कोई आ के
घंघोल जाता है.

सुनते हैं रवींद्र रावल का लिखा हुआ गीत जिसे भूपेंद्र ने
गाया है. संगीत राम लक्ष्मण का है. राम लक्ष्मण के संगीत
में काफी ऊर्जा है मगर ये शायद राम लक्ष्मण के मन से
निकली आवाज़ है. ऊर्जा का रूपांतरण भी होता है ना.

राम लक्ष्मण के हाथों को चूमने की इच्छा होती है केवल
इसी एक गीत के लिए. भूपेंद्र ने बेसहारों और समय के मारों
के लिए एक अपना सा गीत दे दिया है. इसे सुन के अटके हुए
भाव और आँखों के लुब्रिकेशन को बाहर आने में मदद मिल
जाती है.



गीत के बोल:

बसते बसते बसा न के मन
बरसों में आबाद हुआ
एक सैयाद की नज़र लगी तो
पल भर में बरबाद हुआ

सपनों का घरोंदा टूटा
सपनों का घरोंदा टूटा
हालत के इस तूफां में
तिनके से तिनका छूटा
सपनों का घरोंदा टूटा
सपनों का घरोंदा टूटा

जाने अब ये नेक बने
या के बदी के शिकार बने
अपनी मंजिल पर पहुंचे
या राहों के खार बने
जाने अब ये नेक बने
या के बदी के शिकार बने
अपनी मंजिल पर पहुंचे
या राहों के खार बने
किस मोड़ पे मासूमों से
ममता का साया छूटा

सपनों का घरोंदा टूटा
सपनों का घरोंदा टूटा

दिल के टुकड़े भी खोये
मांग से लाली रूठ गई
दुःख की अगन में जाली दुखिया
कोयला बनी ना राख बनी
दिल के टुकड़े भी खोये
मांग से लाली रूठ गई
दुःख की अगन में जाली दुखिया
कोयला बनी ना राख बनी
आँचल का सुख भी खोया
काजल नैनों से रूठा

सपनों का घरोंदा टूटा
सपनों का घरोंदा टूटा
हालत के इस तूफां में
तिनके से तिनका छूटा
सपनों का घरोंदा टूटा
सपनों का घरोंदा टूटा
…………………………………………..
Sapnon ka gharonda toota-Hamse badh kar kaun 1981

Artist:

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP