May 11, 2020

तुमसे प्यार हो गया-शादी के साइड इफेक्ट्स २०१४

शादी के अपने फायदे और नुक्सान हैं. जिसके जो समझ आये
वैसा समझ ले. साइड इफेक्ट्स की बात करें तो इस गीत के बोल
सुन लें, आदमी के दिमाग की क्या हालत हो जाती है समझ लें.

स्वानंद किरकिरे ने समय के हिसाब के बोल वाला गीत लिखा है
और प्रीतम ने इसका संगीत तैयार किया है. इसे निखिल पॉल,
नीति मोहन और मिली नायर ने गाया है.

लॉक डाउन चल रहा है तो इसके इफेक्ट्स जनता के ज़्यादा अच्छी
तरह से समझ आ रहे होंगे. एक दूसरे की बची खुची पोल पट्टियाँ
भी खुल के सामने आ रही होंगी.

गीत में शादी के तुरंत बाद वाली खुमारी दिखलाई गई है जिसमें
वो गाना है ना गोविंदा वाला- तेरी आँख भी...., तेरी नाक भी.....
तेरी ड्रेस भी.... है. याद आ जाता है. सब कुछ हरा हरा दिखलाई
देता है.

डिहायड्रेशन के वक्त और ज़्यादा खाना खा लेने के बाद दिमाग जो
इधर उधर भटकता है कुछ वैसे फ्लक्चुएटिंग भाव आप इधर भी
महसूस करेंगे. दारू पीने के बाद तो कोंसेंट्रेटेड और एक धुन वाले
भाव ज़्यादा आते हैं अतः फर्क समझिए.




गीत के बोल:

गाने को सुन लें, देख लें, समझ लें
.
.
.
...........................................................................
Tumse pyar ho gaya-Shadi ke side effects 2014

Singers: Nikhil Paul, George, Neeti Mohan, Mili Nair,

Artists: Farhan Akhtar, Vidya Balan

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP