May 10, 2020

तेरी ऊँगली पकड़ के-लाडला १९९४

अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर सुनते हैं एक गीत
फिल्म लाडला से. समीर की रचना है और आनंद मिलिंद
का संगीत. उदित नारायण ने इसे गाया है साथ में एक
आवाज़ और है ज्योत्सना हार्डीकर की.

एक संबल है जो सबसे पहले किसी जीव के जीवन में मिलता
है वो है माँ. एक सुरक्षा कवच है वो और उसके पास आपकी
हर सांस का हिसाब है.

इस शुभ अवसर पर सभी जीवों को आश्रय देने वाली धरती
माँ को भी नमन कर के जाने अनजाने अपने द्वारा किये गये
दुःख देने वाले कृत्यों के लिए भी माफ़ी मांग लीजिये.




गीत के बोल:

तेरी ऊँगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
तेरी ऊँगली पकड़ के चला
ममता के आँचल में पला
माँ ओ मेरी माँ
मेरा लाडला
माँ ओ मेरी माँ
मैं तेरा लाडला
.
.
.
………………………………………………….
Teri ungli pakad ke chala-Laadla 1994

Artists: Anil Kapoor, Farida Jalal

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP