पिया तू कहाँ है-बागी २०००
की जोड़ी. तबला वादक शराफ़त अली खान के पुत्रों ने जोड़ी
बना के फिल्मों में संगीत देना शुरू किया. सलमान, काजोल
अभिनीत प्यार किया तो डरना क्या से अपना फ़िल्मी कैरियर
शुर करने वाले साजिद-वाजिद ने २००० में सोनू निगम के
चर्चित एल्बम दीवाना के लिए भी गीत तैयार किये थे.
प्यार किया तो डरना क्या का गाना-तेरी जवानी आज भी उसी
चाव से सुना जाता है. सोनू निगम के दीवाना एल्बम के तो उस
समय असंख्य दीवाने थे. सभी प्रकार का संगीत वे दे चुके हैं
फिल्मों में जिसमें गंभीर संगीत भी शामिल है जो विरासत को
बनाये रखता है.
इस जोड़ी में वाजिद गायन भी किया करते थे और काफी सारे
उल्लेखनीय गीत उन्होंने गाये हैं. स्वास्थ्य समस्याओं के चलते
एक जिंदादिल और हंसमुख शख्सियत जल्दी अलविदा कह गई
इस संसार को. कम उम्र में जाना परिवार के लिए बहुत बड़ी
क्षति है. संगीत क्षेत्र के लिए और संगीत प्रेमियों के लिए भी
ये एक बड़ा झटका सा है.
बागी फिल्म से एक गीत सुनते हैं फायज़ अनवर का लिखा
हुआ. इसे गाया है शुभा मुद्गल ने.
गीत के बोल:
मिल के जुदाई क्यूं आये कौन ये समझे कारण
हो ओ ओ अपने पिया की याद में तड़पे
कोई प्रेम पुजारन हाय
जुदाई हाय
पिया तू कहाँ है
हो पिया
पिया तू कहाँ है
रोने लगा दिल आँख भर आई हाय
रोने लगा दिल आँख भर आई
तड़पा रही है अब ये जुदाई
बरसे यूं ही दिन रात हाय
अँसुअन की ये बरसात हाय
पिया तू कहाँ है
पिया तू कहाँ है कहाँ है
पिया तू कहाँ है
हो दिल की जो मानूं जग रूठ जाये
जग की जो मानूं दिल टूट जाये
हो आ आ आ
ये प्यार क्या है पहले न जाना
महंगा पड़ा है दिल का लगाना
बरसे यूं ही दिन रात हाय
अँसुअन की ये बरसात हाय
पिया तू कहाँ है
पिया तू कहाँ है कहाँ है
पिया तू कहाँ है
हो खेल हैं कैसे दिल की लगन के
टूट के बिखरे सपने मिलन के
हो आ आ आ आ
फिर याद तेरी आने लगी है
फिर जान मेरी जाने लगी है
बरसे यूं ही दिन रात हाय रे
अँसुअन की ये बरसात हाय
पिया तू कहाँ है कहाँ है
पिया तू कहाँ है
पिया तू कहाँ है कहाँ है
पिया तू कहाँ है
हो प्यार में ये तो होना था
हँसना था या रोना था
प्यार में ये तो होना था
हँसना था या रोना था
जुदाई
……………………………………………….
Piya too kahan hai-Baghi 2000
Artists: Sanjay Dutt, Inder Kumar, Tina Sen, Manisha Koirala
0 comments:
Post a Comment