Jul 7, 2020

मैने उनसे कल कहा-जिस देश में गंगा रहता है २०००

नई पीढ़ी की गायिकाओं में से एक श्रद्धा पंडित का आज
जन्मदिन है. कुछ दिन पहले हमें आपको उनका एक गीत
सुनवाया था ख़ामोशी फिल्म से.

आज सुनते हैं सन २००० की गोविंदा और सोनाली बेंद्रे वाली
फिल्म जिस देश में गंगा रहता है से एक गाना. इसे उपलब्ध
विवरण के अनुसार दो गीतकारों ने लिखा है-देव कोहली और
प्रवीण भारद्वाज. संगीतकार गनीमत है एक ही हैं और वो है
आनंद राज आनंद.

गीत एक युगल गीत है जिसमें उदित नारायण की आवाज़
भी है. गीत में उदयपुर के लेक पैलेस होटल के दर्शन मुफ्त
में हो जाते हैं. निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को धन्यवाद.

गाने के अंत में कैमरे में चूहा या छिपकली घुस गई और
कैमरा कुछ वीयर्ड से मूवमेंट्स करने लगता है.




गीत के बोल:

मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
आँखों से तो हाँ कहती हो होंठों पे इंकार
तेरी तो चल झूठी
अरे चोरी मेरी पकड़ी गई तो मैं भी रो दी झूठी मूठी
मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी

दिल ने जो छुपाया आँखों ने बताया
बस प्यार ही जाने इस प्यार की माया
दिल ने जो छुपाया आँखों ने बताया
बस प्यार ही जाने इस प्यार की माया

तुमसे मिलीं निगाहें मैं शरमा गई
कुछ कहते कहते रुकी घबरा गई
ओ ओ ओ ओ ओ चोरी मेरी पकड़ी गई है
एक नहीं सौ बार
तेरी तो चल झूठी
मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
अरे चोरी तेरी पकड़ी गई तो तू भी रो दी झूठी मूठी
मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
…………………………………………………
Maine tumse ka kaha-Jis desh mein Ganga rehta hai 2000

Artists: Govinda, Rinki Khanna

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP