Showing posts with label Shraddha Pandit. Show all posts
Showing posts with label Shraddha Pandit. Show all posts

Jul 7, 2020

मैने उनसे कल कहा-जिस देश में गंगा रहता है २०००

नई पीढ़ी की गायिकाओं में से एक श्रद्धा पंडित का आज
जन्मदिन है. कुछ दिन पहले हमें आपको उनका एक गीत
सुनवाया था ख़ामोशी फिल्म से.

आज सुनते हैं सन २००० की गोविंदा और सोनाली बेंद्रे वाली
फिल्म जिस देश में गंगा रहता है से एक गाना. इसे उपलब्ध
विवरण के अनुसार दो गीतकारों ने लिखा है-देव कोहली और
प्रवीण भारद्वाज. संगीतकार गनीमत है एक ही हैं और वो है
आनंद राज आनंद.

गीत एक युगल गीत है जिसमें उदित नारायण की आवाज़
भी है. गीत में उदयपुर के लेक पैलेस होटल के दर्शन मुफ्त
में हो जाते हैं. निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को धन्यवाद.

गाने के अंत में कैमरे में चूहा या छिपकली घुस गई और
कैमरा कुछ वीयर्ड से मूवमेंट्स करने लगता है.




गीत के बोल:

मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
आँखों से तो हाँ कहती हो होंठों पे इंकार
तेरी तो चल झूठी
अरे चोरी मेरी पकड़ी गई तो मैं भी रो दी झूठी मूठी
मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी

दिल ने जो छुपाया आँखों ने बताया
बस प्यार ही जाने इस प्यार की माया
दिल ने जो छुपाया आँखों ने बताया
बस प्यार ही जाने इस प्यार की माया

तुमसे मिलीं निगाहें मैं शरमा गई
कुछ कहते कहते रुकी घबरा गई
ओ ओ ओ ओ ओ चोरी मेरी पकड़ी गई है
एक नहीं सौ बार
तेरी तो चल झूठी
मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
अरे चोरी तेरी पकड़ी गई तो तू भी रो दी झूठी मूठी
मैने उनसे कल कहा जब तुमसे हुआ मुझे प्यार
वो बोले चल झूठी
…………………………………………………
Maine tumse ka kaha-Jis desh mein Ganga rehta hai 2000

Artists: Govinda, Rinki Khanna

Read more...

Jun 12, 2020

मौसम के सरगम को सुन-ख़ामोशी १९९६

जतिन ललित के संगीतमय कैरियर का एक बड़ा मील का
पत्थर है इस फिल्म का संगीत.

भंसाली की इस फिल्म की स्टारकास्ट मुझे थोड़ी बेहतर सी
लगी दूसरी फिल्मों की अपेक्षा. इसमें हेलन, नाना पाटेकर
सीमा बिश्वास और मनीषा कोईराला ने अपने अभिनय का
लोहा मनवाया है.

सुनते हैं मजरूह सुल्तानपुरी का लिखा गीत जिसे गाया है
कविता कृष्णमूर्ति और श्रद्धा पंडित ने.




गीत के बोल:

मौसम के सरगम को सुन
क्या गा रहा है समाँ
मौसम के सरगम को सुन
क्या गा रहा है समाँ
तू भी गा तेरे संग गाये सारा जहाँ
गाये जा गाये जा गाये जा

मौसम के सरगम को सुन
क्या गा रहा है समाँ
मौसम के सरगम को सुन
क्या गा रहा है समाँ
तू भी गा तेरे संग गाये सारा जहाँ
गाये जा गाये जा गाये जा

हर सुर पे दिल यूँ धड़के
के साँसों में अगन भड़के
सुन कर ये सदा
हर सुर पे दिल यूँ धड़के
के साँसों में अगन भड़के
सुन कर ये सदा
ऐसे आज गा ख़ामोशी बोल उथे
पलकें भीग जायें जल बरसे बिना घटा
गाये जा गाये जा गाये जा

मौसम के सरगम को सुन
क्या गा रहा है समाँ
मौसम के सरगम को सुन
क्या गा रहा है समाँ
तू भी गा तेरे संग गाये सारा जहाँ
गाये जा गाये जा गाये जा

फिर इक दिन ले जायेगा
घुँघट तेरा उठायेगा कोई राजकुमार
फिर इक दिन ले जायेगा
घुँघट तेरा उठायेगा कोई राजकुमार
फिर ये रूप रंग बन जायेगा चमन
होगा अंग अंग एक मस्ती भरी बहार
गाये जा गाये जा गाये जा

मौसम के सरगम को सुन
क्या गा रहा है समाँ
मौसम के सरगम को सुन
क्या गा रहा है समाँ
तू भी गा तेरे संग गाये सारा जहाँ
गाये जा गाये जा गाये जा
गाये जा गाये जा गाये जा
………………………………………………..
Mausam ke sargam ko-Khamoshi 1996

Artists: Helen, Manisha Koirala, Nana Patekar, Seema Biswas

Read more...

Mar 27, 2017

हँसाता है रुलाता है-सोच २००२

सन २००२ की फिल्म सोच से एक गीत सुनते हैं. फिल्म की
कहानी सस्पेंस वाली है. संजय कपूर, रवीना टंडन, अरबाज़ खान
और अदिति गोवित्रिकर इसके प्रमुख कलाकार हैं.

समीर का लिखा गीत है और इसकी धुन बनाई जतिन ललित ने.
श्वेता पंडित और श्रद्धा पंडित इसे गा रहे हैं. गीत भी अगर पंडित
परिवार के किसी सदस्य ने लिखा होता तो ये गीत पंडित परिवार
सोंग कहलाता. 



गीत के बोल:


हंसाता है रुलाता है ये कैसा प्यार है
बनाता है मिटाता है ये कैसा प्यार है
क्यूँ जाने ना दिल ये पागल
क्या है मेरी बेबसी
क्यूँ सीने में है ये हलचल
क्यूँ प्यासी है मेरी जान
ता ता ता रा रा ता ता ई ये ई
प् प् रा रा ओ हो

हंसाता है रुलाता है ये कैसा प्यार है
बनाता है मिटाता है ये कैसा प्यार है
क्यूँ जाने ना दिल ये पागल
क्या है मेरी बेबसी
क्यूँ सीने में है ये हलचल
क्यूँ प्यासी है मेरी जान

ख्वाब देखा जो जग के वो ख्वाब सच हो गया
हाँ ख्वाब देखा जो जग के वो ख्वाब सच हो गया
मिल गया सब तो यूँ लगा ना जाने क्या खो गया
क्यूँ छाया नशा ये हर पल
क्यूँ झूमे है ये जिंदगी
क्यूँ सीने में है ये हलचल
क्यूँ प्यासी है मेरी जान
ता ता ता रा रा ता ता ई ये ई
प् प् रा रा ओ हो

कैसी है दीवानगी कैसा ये एहसास है
हाँ कैसी है दीवानगी कैसा ये एहसास है
दूर है दिलबर मगर लगता है के पास है
क्यूँ साँसें बनी हैं संदल
क्या मिल गई मुझको खुशी
क्यूँ सीने में है ये हलचल
क्यूँ प्यासी है मेरी जान
ता ता ता रा रा ता ता ई ये ई
प् प् रा रा ओ हो

हंसाता है रुलाता है ये कैसा प्यार है
बनाता है मिटाता है ये कैसा प्यार है
क्यूँ जाने ना दिल ये पागल
क्या है मेरी बेबसी
क्यूँ सीने में है ये हलचल
क्यूँ प्यासी है मेरी जान
ता ता ता रा रा ता ता ई ये ई
प् प् रा रा ओ हो
…………………………………………………………..
Hansata hai rulata hai-Soch 2002

Read more...

Nov 8, 2009

दिल का करार खो गया-संघर्ष १९९९

वे हीरोइनें जिनके गालों में गड्ढे पढ़ते हैं, मुझे बेहद पसंद हैं।
पुराने ज़माने से लेकर आज के युग तक बहुत सी ऐसी हीरोइनें
आई। प्रमुख नाम है शर्मिला टेगोर का। पुरानी चरित्र अभिनेत्री
दुर्गा खोटे भी इस सूची में शामिल हैं। अभिनेत्री प्रिटी जिंटा ने
अपना अलग मुकाम बनाया है बॉलीवुड में। उनके अभिनय की
समय समय पर तारीफ़ होती रही है।

एक थोड़े अलग से विषय पर बनी फ़िल्म जिसमें आशुतोष राणा
ने यादगार अभिनय किया है, संघर्ष , लोगों के दिमाग पर छाप
छोड़ने में सफल रही। संगीतकार जतिन ललित के कैरिअर में
भी ये एक मील का पत्थर साबित हुई। गायक सोनू निगम को
भी इस फ़िल्म से बहुत फ़ायदा हुआ। इस गीत में उनका साथ
दिया है श्रद्धा पंडित ने।



गाने के बोल:

तेरी एक छुअन से जागा
ये कैसा अहसास
पहले तो महसूस हुई ना
मुझको ऐसी प्यास...

पहली पहली बार बलिये
दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनू प्यार हो गया
हाय , दिल का करार खो गया
हाय , दिल का करार खो गया

पहली पहली बार बलिये
दिल गयी हार बलिये
रब्बा मैनू प्यार हो गया
है, दिल का करार खो गया
है, दिल का करार खो गया...

खोले तेरी सोनी सोनी
आँखा मस्तानियाँ
प्यार के लिए ये देंगी
लाखों कुर्बानियां
कर के एक बार बलिये
दिल गया हार बलिये
रब्बा मैनू प्यार हो गया
है, दिल का करार खो गया
है, दिल का करार खो गया
पहली पहली बार बलिये
दिल गयी हार बलिये
रब्बा मैनू प्यार हो गया
है, दिल का करार खो गया
है, दिल का करार खो गया...

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ...
तेरे लिए, तेरे लिए
मरता है माहिया
फिर क्यूं जुदाई से
दिल डरता है माहिया
तुझपे जान निसार बलिये
दिल गयी हर बलिये
रब्बा मैनू प्यार हो गया
है, दिल का करार खो गया
है, दिल का करार खो गया

पहली पहली बार बलिये
दिल गया हार बलिये

पहली पहली बार बलिये
दिल गयी हार बलिये

रब्बा मैनू प्यार हो गया
है, दिल का करार खो गया
है, दिल का करार खो गया
दिल का करार हो गया
है, दिल का करार खो गया...
.....................................................
Dil ka qaraar kho gaya-Sangharsh 1999

Artists: Akshay Kumar, Preity Zinta

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP