कहाँ जा के ये नैना लड़े-शिव भक्त १९५५
हुए. हीरो और हीरोईन को तो सभी याद कर लेते हैं किन्तु
गीतकार और संगीतकार को याद करने वाले कुछ लोग ही
मिलते हैं.
गोपाल सिंह नेपाली ने श्वेत श्याम युग में काफी गीत लिखे.
राष्ट्रीय धारा के जनप्रिय कवि गोपाल सिंह नेपाली बिहार के
चम्पारन जिले में जन्मे. उन्होंने बतौर पत्रकार भी काम
किया. उन्होंने सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के साथ एक मासिक
पत्रिका में भी काम किया.
आज हम आपको सुनवायेंगे फिल्म शिवभक्त से एक गीत
जिसका संगीत बिहार मूल के ही प्रसिद्ध संगीतकार चित्रगुप्त
ने तैयार किया है. इसे परदे पर पद्मिनी पर फिल्माया गया
है जिसे लता मंगेशकर ने गाया है.
गीत के बोल:
कहाँ जा के ये नैना लड़े
.
.
.
.............................................................
Kahan ja ke ye naina lade-Shiv bhakt 1955
Artist: Padmini
0 comments:
Post a Comment