Sep 2, 2020

याद सताए तेरी नींद चुराए-राजा बाबू १९९४

हिंदी फिल्मों में रुमाल फाड के धोती हो सकती है और
viceversa तो सिंपल है, हो ही सकता है. ग्लैमर का ट्यूमर
जब चाहे जहां चाहे उभर आता है और फिर साइकिल के
ट्यूब की तरह पंक्चर भी हो जाता है. पैसे वसूलो और खेल
खत्म.

एक समय था जब सिनेमा हॉल में फिल्म लगा करती थी
और समय गुजरने के साथ पैसे की कमाई धीरे धीरे बढ़ा
करती थी. अब वो समय नहीं रहा. अब तो नफ़े नुक्सान
का हिसाब रिलीज़ के कुछ दिन में ही हो जाता है.

बेतुकी कल्पना जब हिट हो जाए तो उसे बेतुका कहने वाले
चुप होने पर मजबूर हो जाते हैं.

सुनते हैं फिल्म राजा बाबू से एक अपने समय का हिट
गाना जिसे गोविंदा, करिश्मा और ढेर सारे सहायक कलाकारों
पर फिल्माया गया है. कविता कृष्णमूर्ति और उदित नारायण
की आवाजों वाले इस गाने को लिखा है समीर ने और इसकी
धुन तैयार की है आनंद मिलिंद ने.



गीत के बोल:

आ जा आ जा आ जा
याद सताए तेरी नींद चुराये अब दिल न लगे दिलवर
.
.
.
.
.
………………………………………………….
Yaad sataye teri neend curaye-Raja Babu 1994

Artists: Govinda, Karishma Kapoor

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP