ये है सनमखाना-धरतीपुत्र १९९३
कुछ शब्द जो प्रकृति से जुड़े हैं, सदा से हमें आकर्षित करते आये हैं.
पक्षियों के नाम वाले गाने हों या नदी झरने के विवरण वाले, स्मृति
पटल पर अपनी छाप अवश्य छोड़ते हैं.
पॉपुलर संगीत अपने चरम पर होता है जब उसमें ऐसे शब्द और
कैची किस्म की धुन का मिश्रण हो.
फ
फ़िल्म धरतीपुत्र दक्षिण के स्टार मैमूटी की हिंदी में पहली फिल्म
थ
थी. साथ में उनके जया प्रदा बतौर नायिका हैं.
फिल्म धरतीपुत्र के कुछ गीत आप सुन चुके हैं. अब सुनते हैं
कुछ अनयूज़ुअल शब्द वाला गीत. आपने बावर्चीखाना, पा...
ख
खाना-खज़ाना जैसे शब्द सुने होंगे, मगर इसमें प्रयोग कुछ
अलग सा है.
गीत के बोल:
हर किसी का यहाँ पे है आना जाना
हर किसी का यहाँ पे है आना जाना
ये है सनमखाना
ये है सनमखाना
......................................................................
Ye hai sanamkhana-Dharti putra 1993
0 comments:
Post a Comment