बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को-नगमा १९५३
गीत सुनते हैं शमशाद बेगम की आवाज़ में. ये गाना
पिछले की तुलना में थोडा ज्यादा बजा हुआ है.
बेकरारी शब्द काफी बेकरार करता है जनता को प्यार,
बुखार और आम के अचार की तरह.
गाने सुनना है तो नामचीनों के चक्कर में मत पडो.
जो कान को अच्छा लगे उसे सुन लो.
इस गाने के गीतकार नक्शब है और संगीतकार नाशाद.
गीत के बोल:
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
के जिस जालिम ने तड़पाया उसी पर मुझको प्यार आया
बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
बड़ी मुश्किल से
इरादे छूटने वाले ना अरमान टूटने वाले
इरादे छूटने वाले ना अरमान टूटने वाले
मुझे तुझपे यकीन है मेरा दिल लूटने वाले
मुझे तुझपे यकीन है मेरा दिल लूटने वाले
तुझे मेरी मोहब्बत
तुझे मेरी मोहब्बत का न अब तक ऐतबार आया
बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
बड़ी मुश्किल से
मोहब्बत राज़ है ये राज़ ना बातों में खुल जाये
मोहब्बत राज़ है ये राज़ ना बातों में खुल जाये
बहुत रोका बहुत चाहा ना लब पर दिल की बात आये
बहुत रोका बहुत चाहा ना लब पर दिल की बात आये
मगर फिर भी तुम्हारा
मगर फिर भी तुम्हारा नाम लब पर बार बार आया
बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
के जिस जालिम ने तड़पाया उसी पर मुझको प्यार आया
बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
बड़ी मुश्किल से
इसी सूरत से बाकी जिंदगी के दिन भी कट जायें
इसी सूरत से बाकी जिंदगी के दिन भी कट जायें
घडी भर के लिए ऐ काश वो घड़ियाँ पलट आयें
घडी भर के लिए ऐ काश वो घड़ियाँ पलट आयें
वो घडियां जो मेरा दिल
वो घडियां जो मेरा दिल तेरी महफ़िल में गुज़ार आया
बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
के जिस जालिम ने तड़पाया उसी पर मुझको प्यार आया
बड़ी मुश्किल से
………………………………………………
Badi mushkil se dil ki bekarari ko-Naghma 1953
Artists: