Showing posts with label Naghma. Show all posts
Showing posts with label Naghma. Show all posts

Jul 11, 2018

बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को-नगमा १९५३

सन १९५३ की फिल्म नगमा से एक और अविस्मरणीय
गीत सुनते हैं शमशाद बेगम की आवाज़ में. ये गाना
पिछले की तुलना में थोडा ज्यादा बजा हुआ है.

बेकरारी शब्द काफी बेकरार करता है जनता को प्यार,
बुखार और आम के अचार की तरह.

गाने सुनना है तो नामचीनों के चक्कर में मत पडो.
जो कान को अच्छा लगे उसे सुन लो.

इस गाने के गीतकार नक्शब है और संगीतकार नाशाद.



गीत के बोल:

बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
के जिस जालिम ने तड़पाया उसी पर मुझको प्यार आया
बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
बड़ी मुश्किल से

इरादे छूटने वाले ना अरमान टूटने वाले
इरादे छूटने वाले ना अरमान टूटने वाले
मुझे तुझपे यकीन है मेरा दिल लूटने वाले
मुझे तुझपे यकीन है मेरा दिल लूटने वाले
तुझे मेरी मोहब्बत
तुझे मेरी मोहब्बत का न अब तक ऐतबार आया

बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
बड़ी मुश्किल से

मोहब्बत राज़ है ये राज़ ना बातों में खुल जाये
मोहब्बत राज़ है ये राज़ ना बातों में खुल जाये
बहुत रोका बहुत चाहा ना लब पर दिल की बात आये
बहुत रोका बहुत चाहा ना लब पर दिल की बात आये
मगर फिर भी तुम्हारा
मगर फिर भी तुम्हारा नाम लब पर बार बार आया

बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
के जिस जालिम ने तड़पाया उसी पर मुझको प्यार आया
बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
बड़ी मुश्किल से

इसी सूरत से बाकी जिंदगी के दिन भी कट जायें
इसी सूरत से बाकी जिंदगी के दिन भी कट जायें
घडी भर के लिए ऐ काश वो घड़ियाँ पलट आयें
घडी भर के लिए ऐ काश वो घड़ियाँ पलट आयें
वो घडियां जो मेरा दिल
वो घडियां जो मेरा दिल तेरी महफ़िल में गुज़ार आया

बड़ी मुश्किल से
बड़ी मुश्किल से दिल की बेकरारी को करार आया
के जिस जालिम ने तड़पाया उसी पर मुझको प्यार आया
बड़ी मुश्किल से
………………………………………………
Badi mushkil se dil ki bekarari ko-Naghma 1953

Artists:

Read more...

Apr 8, 2018

काहे जादू किया मुझको इतना बता-नगमा १९५३

एक संगीतकार थे-शौकत देहलवी नाशाद जिन्होंने श्वेत श्याम
युग की कुछ फिल्मों में संगीत दिया. नाशाद का संगीत काफी
मधुर है. आपको फिल्म बारादरी के गीत तो याद होंगे ही.

आपको आज एक मधुर युगल गीत सुनवाते हैं फिल्म नगमा
से शमशाद बेगम और अमीरबाई कर्नाटकी का गाया हुआ. इस
गीतों को लिखा है नक्शब ने.



गीत के बोल:

काहे जादू किया मुझको इतना बता जादूगर बालमा
जादूगर बालमा हो जादूगर बालमा हो जादूगर बालमा
मुझको अपनी ख़बर है ना दिल का पता जादूगर बालमा
जादूगर बालमा हो जादूगर बालमा हो जादूगर बालमा
काहे जादू किया मुझको इतना बता जादूगर बालमा
जादूगर बालमा हो जादूगर बालमा हो जादूगर बालमा

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
क्यों नज़र से न अब तक नज़र मिल सकी
ओ ओ ओ ना नज़र मिल सकी
दिल के परदे ही परदे में बिजली गिरी
आ के बिजली गिरी
होश उड़ने लगे तूर जलने लगा
जादूगर बालमा हो जादूगर बालमा हो जादूगर बालमा
काहे जादू किया मुझको इतना बता जादूगर बालमा
जादूगर बालमा हो जादूगर बालमा हो जादूगर बालमा

ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ
फिर वही धुन सुना फिर वही गीत गा
हो ऑ ऑ फिर वही गीत गा
ऐसा नग़मा था सीने से दिल खिंच गया
हाय दिल खिंच गया
मुझको तड़पाने वाले हो तेरा भला
जादूगर बालमा जादूगर बालमा हो जादूगर बालमा
हो जादूगर बालमा
…………………………………………………………………
Kaahe jadoo kiya mujhko itna bata-Naghma 1953

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP