Showing posts with label Pagalpan. Show all posts
Showing posts with label Pagalpan. Show all posts

Sep 5, 2017

ऐ डिंग डोंग डो तुम्हें हम चाहें-पागलपन २००१

बहन भाई वाले गीत नई फिल्मों में कम देखने को मिलते हैं.
एक गीत है सन २००१ की फिल्म पागलपन से जिसे समीर
ने लिखा है और इसके संगीतकार हैं राजू सिंह.

गायक कलाकार हैं-उदित नारायण, सुनिधि चौहान, जावेद अली,
विक्की और हार्वर्ड. मधुर गीत है और इसे हम गुनगुना सकते
हैं आसानी से.



गीत के बोल:

ऐ डिंग डांग डो तुम्हें हम चाहें
जो तुम कह दो हँस के मर जाएं
हमारी जां है प्यारी बहना
बिना तेरे कहीं कभी हमको न रहना
खुशी और ग़म हमें मिल के है सहना
हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
ऐ डिंग डांग डो तुम्हें हम चाहें
जो तुम कह दो हँस के मर जाएं
हमारी जां है प्यारी बहना
बिना तेरे कहीं कभी हमको न रहना
खुशी और ग़म हमें मिल के है सहना
हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे
हो हो हो हो हो हो हो हो हो

अक्कड बक्कड़ बम्बे बो अस्सी नब्बे पूरे सौ
जिसको मिल गया हो भाई तेरे जैसा
उसको फिर किसी से क्या लेना
करती हूँ यही गॉड से मैं तो प्रेयर
ऐसे ही ब्रदर मुझको देना
मैने तुमको ही सब कुछ है माना
लगे बेमाना सारा जहां

ऐ डिंग डांग डो तुम्हें हम चाहें
जो तुम कह दो हँस के मर जाएं
हमारी जां है प्यारी बहना
बिना तेरे कहीं कभी हमको न रहना
खुशी और ग़म हमें मिल के है सहना
हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे
हो हो हो हो हो हो हो हो हो


हूं मिल के हम उठाएंगे डोली जो तुम्हारी
आँखों से तो आँसू बहेंगे
तू जायेगी दुल्हन बनके इक दिन यहां से
अकेले हम कैसे रहेंगे
संग हमने है बचपन गुजारा
साथ में हम हुए हैं जवां

ऐ डिंग डांग डो तुम्हें हम चाहें
जो तुम कह दो हँस के मर जाएं
हमारी जां है प्यारी बहना
बिना तेरे कहीं कभी हमको न रहना
खुशी और ग़म हमें मिल के है सहना
हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे हे
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
............................................................
Ae ding dong do-Pagalpan 2001

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP