Showing posts with label Shootout at Wadala. Show all posts
Showing posts with label Shootout at Wadala. Show all posts

Apr 25, 2020

सनी लियोन के टॉप गाने १

बॉलीवुड  ने लंबे समय से कोई ऐसी नायिका नहीं देखी थे जो हर जगह
से और हर तरह से सुन्दर हो. विश्व सुंदरियाँ हमने खूब देखीं फिल्मों में
मगर किसी की काया धागे जैसी पतली तो किसी के शरीर का अनुपात
व्युत्क्रमानुपात जैसा.



शरीर को स्वस्थ और आकर्षक बनाये रखना कोई बच्चों के खेल
तो नहीं. एक समय था जब दक्षिण की फिल्मों में स्वस्थ और हृष्ट
पुष्ट नायिकाओं को तवज्जो दी जाती थी. आज वहां भी डाईट
कोंशस नायिकाएं हैं. २-३ ही बची हैं जो खाते पीते घर की लगती
हैं.

इस कमी को सनी लियोन के आगमन ने पूरा कर दिया है. पहले
हमें लगता था कि सीमित अभिनय के दम पर कोई कैसे टिका
रह सकता है इस फिल्म उद्योग में. फिर सालों के चलन से ये तो
समझ आया कि एक्टिंग ही सब कुछ नहीं है. दर्शन में वजन
होना ज़रूरी है. दृश्य माध्यम है तो उसमें दर्शक आँखों को सुकून
पहुंचाने  वाली चीज़ें ही देखना चाहेगा.

सनी  लियोन के टॉप गानों पर नज़र डालते हैं:

१) लैला-शूट आउट एट वडाला

इस  गाने में सनी ने सबको बोल्ड कर दिया है. बांउड्री के बाहर
चार रन के लिए. परदे पर जितनी भी भीड़ नज़र आ रही है सनी
के अलावा वो जबरन घुसी हुई नज़र आ रही है. पिचर का फ्रेम
खाली नहीं दिखे इसलिए भीड़ को इसमें दिखलाया गया है.

इस  गाने के बोल आपको नेट पर यहाँ वहां मुंह मारने पर
प्राप्त हो जायेंगे.

गीत किसने लिखा है मालूम नहीं लेकिन इसकी तर्ज़ बनाई है
आनंद राज आनंद ने. गायक हैं मीका सिंह और आनंद राज आनंद.

Read more...

Dec 13, 2017

बबली बदमाश है-शूटआउट एट वडाला २०१३

बबलू-बबली हिट्स के अंतर्गत अगला गीत सुनते हैं एक नयी
फिल्म से. इसे सुनिधि चौहान ने गाया है.

इसे लिखा है कुमार ने और धुन तैयार की है अन्नू मलिक ने.
फिल्म शान के टाइटल सोंग को इसमें याद किया गया है. वो
नहीं जो शुरू में आता है बल्कि वो वाला जो परवीन बाबी पर
फिल्माया गया है. गौरतलब है फिल्म शान के दोनों गीतों में
शान शब्द आता है.

गीत एक आइटम सोंग है जो प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया
है.



गीत के बोल:

आजमा ले आ जा तू सामने
आजमा ले आ जा तू सामने
दिल पर्दाफाश है
नीयत अय्याश है
ना बन शरीफ तू
बबली बदमाश है

बबली बदमाश है
बबली बदमाश है
बबली बदमाश है
बबली बदमाश है

बबली बदमाश है
बबली बदमाश है
ना बन शरीफ तू
बबली बदमाश है

आ जा जलवों के शामियाने में
क्या रखा है इस ज़माने में
आ जा जलवों के शामियाने में
क्या रखा है इस ज़माने में
क्यूँ बहलाता है दिल को बातों से
हुस्न को छू ले आज हाथों से

दिल लगा ले आ जा तू सामने
दिल पर्दाफाश है
नीयत अय्याश है
ना बन शरीफ तू
बबली बदमाश है

प्यास जगाई है कितनी रातों से
आ बुझा लें हम बहके जज्बातों से
प्यास जगाई है कितनी रातों से
आ बुझा लें हम बहके जज्बातों से
ना फुर्सत हो सांस लेने की
बस ख्वाहिश हो प्यार देने की

दिल जला ले आ जा तू सामने
दिल पर्दाफाश है
नीयत अय्याश है
ना बन शरीफ तू
बबली बदमाश है

बबली बदमाश है
बबली बदमाश है
बबली बदमाश है
बबली बदमाश है

बबली बदमाश है
बबली बदमाश है
ना बन शरीफ तू
बबली बदमाश है

.......................................................................
Babli badmash hai-Shootout at Wadala 2013

Artist: Priyanka Chopra, John Abraham

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP