Showing posts with label Surinder Sethi. Show all posts
Showing posts with label Surinder Sethi. Show all posts

Nov 14, 2017

ज़माने के देखे हैं रंग हज़ार-सड़क १९९१

सुनने में आया है कि सन १९९१ की सफल फिल्म सड़क का
भाग २ भी आने वाला है. इसमें भी संजय दत्त और पूजा भट्ट
प्रमुख कलाकार होंगे. फिल्म और इसका संगीत ज़बरदस्त हिट
की श्रेणी में आते हैं.

फिल्म से एक कर्णप्रिय युगल गीत सुनते हैं जो अभिजीत और
अनुराधा पौडवाल का गाया हुआ है. सुरिंदर सेठी के बोल हैं और
नदीम श्रवण का संगीत.




गीत के बोल:

ज़माने के देखे हैं रंग हज़ार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
ज़माने के देखे हैं रंग हज़ार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
आ के तू लग जा गले मेरे यार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
ज़माने के देखे हैं रंग हज़ार
नहीं कुछ सिवा प्यार के

तू है सनम मेरी पहली मोहब्बत
तुझपे लुटा दूं मैं दुनिया की चाहत
जुल्फों के साये में जीना है मुझको
दिल की पनाहों में रखूंगा तुझको
इस बेकरारी में आये करार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
आ के तू लग जा गले मेरे यार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
ज़माने के देखे हैं रंग हज़ार
नहीं कुछ सिवा प्यार के

चाहत का रंगीन अरमान बन के
तुम दिल में रहना मेरी जान बन के
तेरी मोहब्बत में मैं दीवानी
तेरी अमानत है ये जिंदगानी
हर सांस मेरी है तुझपे निसार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
आ के तू लग जा गले मेरे यार
नहीं कुछ सिवा प्यार के

ज़माने के देखे हैं रंग हज़ार
नहीं कुछ सिवा प्यार के
नहीं कुछ सिवा प्यार के
नहीं कुछ सिवा प्यार के
हो ओ ओ नहीं कुछ सिवा प्यार के
………………………………………………..
Zamane ke dekhe hain rang hazaar-Sadak 1991

Artists: Sanjay Dutt, Pooja Bhatt

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP