Showing posts with label Tanveer Ghazi. Show all posts
Showing posts with label Tanveer Ghazi. Show all posts

Feb 7, 2015

कभी आईने पे लिखा तुझे- हेट स्टोरी २ २०१४

हमें बात की थी ऊंची पट्टी पर गाने वाले और एक जैसे
सुनाई देने वाले गायकों की. उसके साथ ही ये भी चर्चा की
थी-मूल हमेशा बढ़िया सुनाई देता है. आज एक गीत सुनते
हैं ऊंची पट्टी पर गाने वालों की पहली पीढ़ी के गायक का.
इनका नाम है कृष्णकुमार कुन्नथ जिन्हें हम के. के. के नाम
से जानते हैं. इनकी आवाज़ हमेश दूसरों से अलग रही क्यूंकि
इन्हें आवाज़ बना के गाने की ज़रूरत नहीं पढ़ती. इनकी
आवाज़ की अलबत्ता बहुत से नए गायक नक़ल करते सुनाई
देते हैं. इस चक्कर में ओरिजनल गायक यानि इन्हें गीत कम
मिलते हैं गाने को ये बहुत अफसोसजनक बात है.

इतनी भीड़ होने के बावजूद वो इस गाने के ज़रिये अपनी
उपस्थिति का अहसास करा चुके हैं. तनवीर गाजी के बोलों को
सुरों में ढाला है राशिद खान ने. फिल्म का नाम है हेट स्टोरी २.
ये २०१४ की फिल्म है. फिल्म में जय भानुशाली और सुरवीन
चावला प्रमुख भूमिकाओं में हैं.




गीत के बोल:

कभी आईने पे लिखा तुझे
कभी आँसुओं से मिटा दिया
कभी खत समझ के पढ़ा तुझे
कभी डायरी में छुपा दिया
एक पल भी तू मुझसे होता नहीं है जुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा...

तेरी तमन्ना आँखो में ले के
परछाइयों का पीछा किया हाँ
हर अजनबी से तेरा पता मैं
दीवानों की तरह (मैं) पूछा किया
तुझ बिन यूं लगता है, दिल है कहीं गुमशुदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा...

तू ये ना जाने, कैसे तेरे बिन
रोया है पल पल ये दिल मेरा हाँ
आँसूं किसी ने पोंछे ना मेरे
तो याद आया आंचल तेरा
तन्हाई में अक्सर सुनता हूँ तेरी सदा
ऐ खुदा, ऐ खुदा...
...................................................
Kabhi Aayine Pe Likha Tujhe-Hate Story 2

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP