Dec 24, 2013

तेरी मेरी मेरी तेरी प्रेम कहानी-बॉडीगार्ड २०११

मलाई खाते ही कलई खुली. ऐसा कुछ किस्सा हुआ इस मधुर गीत
के बाद. मूल रचना चाहे किसी भी भाषा में हो, अगर अंदर तक छूने
वाली हो तो शब्द समझ आये न आये, वो असर ज़रूर करती है.
संगीत में यही कमाल है. आप धुन सुन कर भी आनंदित हो सकते हैं.

गीत है फिल्म बॉडी गार्ड से . गीत है-तेरी मेरी मेरी तेरी प्रेम कहानी .......
कुछ लोगों का मानना है कि ये गीत क्लियोपेट्रा स्ट्रांटन के गाये गीत
से प्रेरित है. सुनने में ऐसा ही लगता है. अब प्रश्न ये है कि क्लिओपेट्रा
का गाया गीत एक सदियों पुराने क्रिसमस कैरोल से प्रेरित है क्या.
आपके सामने कुछ नमूने प्रस्तुत हैं. अब आप खुद ही डिसाइड कीजिये
क्या है मसला. हम तो गीत की मधुरता पर ही ध्यान देंगे. संगीतकार
को धनिया-वाद और हल्दी-वाद भी देंगे कि उसने इतने सस्ते में हमारा
बढ़िया चीजों से परिचय कराया.


सुना जाता है कि क्लिओपेट्रा ने ३ साल कि उम्र से गाना शुरू कर दिया था
जिस उम्र में दूसरे बच्चे "भां" "भां" ही करते रह जाते हैं.



गीत गाया है राहत फ़तेह अली खान ने और उनक गायन में १० टका हिमेश
प्रीतम असर मिलेगा आपको. साथ दे रही हैं नोट परफैक्ट -श्रेया घोषाल.
इसके बोल लिखे हैं शब्बीर अहमद ने.






गीत के बोल:

तेरी मेरी मेरी तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल
दो लफ़्ज़ों में ये बयां न हो पाए
एक लड़का एक लड़की की ये कहानी है नायी
दो लफ़्ज़ों में ये बयां न हो पाए

तेरी मेरी मेरी तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल
दो लफ़्ज़ों में ये बयां न हो पाए
एक दूजे से हुए जुदा जब इक दूजे के लिए बने

तुमसे दिल जो लगाया तो जहां मैंने पाया
कभी सोचा न था यूँ मीलों दूर होगा साया
क्यूँ खुदा तूने मुझे ऐसा ख़्वाब दिखाया
जब हाकीकत में उसे तोडना था

एक दूजे से हुए जुदा जब इक दूजे के लिए बने
तेरी मेरी मेरी तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल
दो लफ़्ज़ों में ये बयां न हो पाए

तेरी मेरी बातों का हर लम्हा सबसे अनजाना
दो लफ़्ज़ों में ये बयां न हो पाए
हर एहसास में तू है हर एक में तेरा अफसाना
दो लफ़्ज़ों में ये बयां न हो पाए

सारा दिन बीत जाए सारी रात जगाये
बस ख्याल तुम्हारा लम्हा लम्हा तडपाये
ये तड़प कह रही है मिट जाए फासले
तेरे मेरे दरमियाँ है जो सारे

एक दूजे से हुए जुदा जब इक दूजे के लिए बने
तेरी मेरी मेरी तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल
दो लफ़्ज़ों में ये बयां न हो पाए
हर एहसास में तू है हर एक में तेरा अफसाना
दो लफ़्ज़ों में ये बयां न हो पाए

तेरी मेरी मेरी तेरी प्रेम कहानी है मुश्किल
दो लफ़्ज़ों में ये बयां न हो पाए
................................................................................
Teri meri meri teri prem kahani-Bodyguard 2011

Artists-Salman Khan, Kareena Kapoor

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP