दिल का ये क्या राज़ है-बॉडीगार्ड २०११
करते हैं और इस कड़ी में हम नए गीत भी सुनवा दिया
करते हैं कभी कभी.
आज सुनते हैं फिल्म बॉडीगार्ड से एक गीत. नीलेश मिश्रा
के बोल हैं, ऐश किंग संग क्लिंटन सेरेजो की आवाजें और
इसके संगीतकार हैं प्रीतम.
गीत में चाँद तारों से भी खूबसूरत बतलाया जा रहा है किसी
को जिसे नायक ने देखा भी नहीं है.
गीत के बोल:
दिल का ये क्या राज़ है जाने क्या कर गये
जैसे अँधेरों में तुम चाँदनी भर गये
दिल का ये क्या राज़ है जाने क्या कर गये
जैसे अँधेरों में तुम चाँदनी भर गये
करे चाँद-तारों को मशहूर इतना क्यूँ
कम्बख़्त इनसे भी ख़ूबसूरत है तू
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
दिन भर करें बातें हम फिर भी लगें
बातें अधूरी आज कल
मन की दहलीज़ों पे कोई आए ना
बस तुम ज़रूरी आज कल
अब्र मैं हूँ तू आसमाँ है
पास है तू पर कहाँ है
ज़िद मेरी तू नहीं मेरी आदत है तू
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
कभी-कभी मैं ख़ुद से हूँ ये पूछता
मैं तेरे क़ाबिल भी हूँ क्या
इतना तो मुझे है मालूम मिल के तुझे
बेहतर मैं इन्साँ बन गया
थोड़ा-थोड़ा तुझसे सीखा प्यार करने का तरीका
दिल के ख़ुदा की मुझपे इनायत है तू
आई लव यू आई लव यू
दिल का ये क्या राज़ है जाने क्या कर गये
जैसे अँधेरों में तुम चाँदनी भर गये
जैसे अँधेरों में तुम चाँदनी भर गये
करे चाँद-तारों को मशहूर इतना क्यूँ
कम्बख़्त इनसे भी ख़ूबसूरत है तू
आई लव यू आई लव यू
............................................................
Dil ka ye kya raaz hai-Bodyguard 2011
Artists: Salman Khan, Kareena Kapoor