बाप की कसम-मवाली १९८३
दशक के गीत बड़े चाव से सुना करते थे. आज आपको सुनवाते
हैं सन १९८३ की क्लासिक फिल्म मवाली से एक गीत. ये अपने
समय में काफी लोकप्रिय था.
जीतेंद्र और श्रीदेवी पर फिल्माया गया ये गीत इन्दीवर ने लिखा है.
किशोर और आशा ने इसे बप्पी लहरी की धुन पर गाया है.
गीत के बोल:
बाप की कसम माँ की कसम
तेरी कसम जान की कसम
अरे बाप की कसम अरे माँ की कसम
तेरी कसम अरे जान की कसम
ले ले किसी की कसम हा हा
तेरे सिवा किसी का नहीं मैं
मुझको सारे जहाँ की कसम
री बाबा री बाबाबाबा री बाबा
री बाबा री बाबाबाबा री बाबा
अरे बाप की कसम अरे माँ की कसम
तेरी कसम अरे जान की कसम
ले ले किसी की कसम हा आ
नयी नयी मछली को नयी नयी तितली को
ढूंढें तेरी नजरिया
पानी भरने रानी चले दही में मथानी चले
ऐसी चले तेरी कमरिया
नयी नयी मछली को नयी नयी तितली को
ढूंढें तेरी नजरिया
पानी भरने रानी चले दही में मथानी चले
ऐसी चले तेरी कमरिया
तेरा कहा मानेंगे ना हम झूठा है तू मेरे सनम
तेरा कहा मानेंगे ना हम झूठा है तू मेरे सनम
अरे बाप की कसम अरे माँ की कसम
तेरी कसम अरे जान की कसम
ले ले किसी की कसम हा आ
इतनी जवान हसीं दूसरी तो देखी नहीं
दुनिया को मैं देख आया
ऐसा कितनों को कहा कितनों के साथ रहा
कितनों को तूने घुमाया
इतनी जवान हसीं दूसरी तो देखी नहीं
दुनिया को मैं देख आया
ऐसा कितनों को कहा कितनों के साथ रहा
कितनों को तूने घुमाया
ख्वाबों में भी देखा नहीं और किसी को तेरी कसम
ख्वाबों में भी देखा नहीं और किसी को तेरी कसम
अरे बाप की कसम अरे माँ की कसम
तेरी कसम अरे जान की कसम
ले ले किसी की कसम हा हा
तेरे सिवा किसी की नहीं मैं
मुझको सारे जहाँ की कसम
री बाबा री बाबाबाबा री बाबा
री बाबा री बाबाबाबा री बाबा
देखे हम तो खड़े खड़े गेसुओं के भाग बड़े
चूमे तेरे गालों को
बुलबुलें फ़साना चाहे बातों से मनाना चाहे
जानूं तेरी चालों को
देखे हम तो खड़े खड़े गेसुओं के भाग बड़े
चूमे तेरे गालों को
बुलबुलें फ़साना चाहे बातों से मनाना चाहे
जानूं तेरी चालों को
एक तरफ सारा जहां एक तरफ तू मेरे सनम
एक तरफ सारा जहां एक तरफ तू मेरे सनम
अरे बाप की कसम अरे माँ की कसम
तेरी कसम अरे जान की कसम
ले ले किसी की कसम हा हा
तेरे सिवा किसी की नहीं मैं
मुझको सारे जहाँ की कसम
री बाबा री बाबाबाबा री बाबा
री बाबा री बाबाबाबा री बाबा
री बाबा री बाबाबाबा री बाबा
री बाबा री बाबाबाबा री बाबा
...............................................................
Baap ki kasam-Mawaali 1983
Artists: Jeetendra, Sridevi
0 comments:
Post a Comment