Mar 18, 2009

दुनिया में हम आये हैं-मदर इंडिया १९५७

'ग़म जिसने दिये हैं बही ग़म दूर करेगा' की प्रेरणा देता ये
गीत हिम्मत बंधाने वाला गीत है।  नर्गिस के कैरियर में
मील का पत्थर साबित हुई फिल्म मदर इंडिया हिंदी सिनेमा
की एक महान फिल्म है।

तमाम तकलीफों की सहती, झेलती एक औरत के जुझारूपन
की कहानी है ये।  इस सफ़र में उसे बहुत कुछ खोना पढता
है।  इस गीत में भी उसका संगर्ष दिखाया गया है।  बोल
लिखे हैं शकील बदायूनी ने और संगीत है नौशाद का। गीत
को गाया है लता मंगेशकर ने । हल उठाने वाला दृश्य बहुत
चर्चित हुआ और इसको फिल्म के पोस्टर पर देखा जा
सकता है।




गीत के बोल:

दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा

दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा

दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा

गिर गिर के मुसीबत में सम्भलते ही रहेंगे
जल जाएं मगर आग पे चलते ही रगेंगे
गिर गिर के मुसीबत में सम्भलते ही रहेंगे
जल जाएं मगर आग पे चलते ही रगेंगे
ग़म जिसने दिये
ग़म जिसने दिये हैं बही ग़म दूर करेगा
ग़म जिसने दिये हैं बही ग़म दूर करेगा

दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा

औरत है वही औरत जिसे दुनिया की शर्म है
संसार में बस लाज ही नारी का धर्म है
संसार में बस लाज ही नारी का धर्म है
ज़िन्दा है जो
ज़िन्दा है जो इज़्ज़त से वो इज़्ज़त से मरेगा
ज़िन्दा है जो इज़्ज़त से वो इज़्ज़त से मरेगा

दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा

मालिक है तेरे साथ न डर ग़म से तू ये दिल
मेहनत करे इन्सान तो क्या काम है मुश्किल
जैसा जो करेगा यहाँ वैसा ही भरेगा

दुनिया में हम आये हैं तो जीना ही पड़ेगा
जीवन है अगर ज़हर तो पीना ही पड़ेगा
.................................................................
Duniya mein ham aaye hain to-Mother India 1957

Artist: Nargis

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP