Ravindra Jain and Lata
Nutan being one of them. A lady who could maintain grace
and emote so well while acting. I am a great admirer of this
lady especially for the way she expressed herself in the
various roles she had played. Ageing absolutely had no affect
on her acting skills and this video bears the proof for that.
A beautiful song from Saudagar, if it was not for Ravindra
Jain's affinity for the prefix "Hem", Lata would have spun
more magic to his tunes.
Tera mera saath is one of those lovely numbers where
Lata's rendition at an higher scale is absolutely flawless...
The voice enchants and keeps the listener totally lost
in the magic of the song.
Film: Saudagar
Lyrics: Ravindra Jain
Music: Ravindra Jain
Song: Tera mera saath rahe
गीत के बोल:
तेरा मेरा साथ रहे हो तेरा मेरा साथ रहे
धूप हो, छाया हो, दिन हो कि रात रहे
तेरा मेरा साथ रहे हो तेरा मेरा साथ रहे
दर्द की शाम हो या, सुख का सवेरा हो
सब गँवारा है मुझे, साथ बस तेरा हो
साथ बस तेरा हो
हो साथ बस तेरा हो
जीते जी मर के भी, हाथ में हाथ रहे
तेरा मेरा साथ रहे हो तेरा मेरा साथ रहे
कोई वादा ना करें, कभी खाये न क़सम,
जब कहें बस ये कहें, मिल के बिछडेंगे न हम
मिल के बिछडेंगे न हम
मिल के बिछडेंगे न हम
सब के होंठों पे, अपनी ही बात रहे
तेरा मेरा साथ रहे हो तेरा मेरा साथ रहे
बीच हम दोनो के, कोई दीवार न हो
तू कभी मेरे ख़ुदा, मुझसे बेज़ार न हो
मुझसे बेज़ार न हो
मुझसे बेज़ार न हो
प्यार की प्रीत की यूँ ही बरसात रहे
तेरा मेरा साथ रहे हो तेरा मेरा साथ रहे
धूप हो, छाया हो, दिन हो कि रात रहे
तेरा मेरा साथ रहे हो तेरा मेरा साथ रहे
...........................................................................
Tera mera saath rahe-Saudagar 1973
Artist-Nutan
0 comments:
Post a Comment