May 3, 2009

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई-नास्तिक १९५४

गीत है १९५४ की फ़िल्म नास्तिक से , इसको बिना विवरण के
सुन लिया जाए । इसको लिखा और गाया है कविवर प्रदीप ने।
इस गीत में आपको अभिनेता अजीत दिखाई देंगे।



गाने के बोल:

देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान
कितना बदल गया इनसान कितना बदल गया इनसान
सूरज न बदला चांद न बदला ना बदला रे आसमान
कितना बदल गया इनसान कितना बदल गया इनसान

आया समय बड़ा बेढंगा
आज आदमी बना लफ़ंगा
कहीं पे झगड़ा कहीं पे दंगा
नाच रहा नर हो कर नंगा
छल और कपट के हाथों अपना
बेच रहा ईमान,

कितना बदल गया इनसान ...

राम के भक्त रहीम के बंदे
रचते आज फ़रेब के फंदे
कितने ये मक्कर ये अंधे
देख लिये इनके भी धंधे
इन्हीं की काली करतूतों से
बना ये मुल्क मशान,

कितना बदल गया इनसान ...

जो हम आपस में न झगड़ते
बने हुए क्यों खेल बिगड़ते
काहे लाखों घर ये उजड़ते
क्यों ये बच्चे माँ से बिछड़ते
फूट-फूट कर क्यों रोते
प्यारे बापू के प्राण,

कितना बदल गया इनसान ...
...........................................................
Dekh tere sansar ki haalat-Nastik 195

Artist: Ajit

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP