Showing posts with label Raam Laxman. Show all posts
Showing posts with label Raam Laxman. Show all posts

May 7, 2020

सपनों का घरोंदा टूटा-हमसे बढ़ कर कौन १९८१

सपने देखने चाहिए ऐसा आशावादी कहते हैं. सपने ज़रूर
देखने चाहिए. ये स्पष्ट नहीं है कि कैसे देखने चाहिए. कैसे
सपने साकार होने की क्षमता रखते हैं और कैसे सपने पानी
में भैंस के माफिक डूब जाने की योग्यता ये तो समय ही
बतलाता है. कई थ्योरोटिकल सपनों को प्रेक्टिकल दुनिया
बालावस्था में ही मार देती है.

दर्द केवल पेट दर्द, कमर दर्द और हमदर्द का नाम नहीं
है. उच्छिन्न मन में दर्द की तरंगें उठती हैं. ये सूक्ष्म भी
हो सकती हैं और ज्वार भाटे के समान विकराल रूप की
भी. महसूस करने की क्षमता भी तो सभी की जुदा जुदा
है. चार्ली चैप्लिन के हास्य में छुपी दर्द की बारीक सी
लकीर को कितनों ने देखा और समझा.

खुशी ऊँगली के पोर पर टिकी पानी की बूँद के समान है
कब ढुलक जाए किसे पता. पानी की उस बूँद से जाने
कितनों ने जीवन के कैनवास पर खुशियों के बाग उकेरने
के प्रयास कर लिये. रंग भी घोल लिये लघु चित्त ने उसमें.

बड़ी मुश्किल से भावनाओं का सैलाब बैठता है और शान्ति
उभर के ऊपर आने को होती है तभी उसे फिर कोई आ के
घंघोल जाता है.

सुनते हैं रवींद्र रावल का लिखा हुआ गीत जिसे भूपेंद्र ने
गाया है. संगीत राम लक्ष्मण का है. राम लक्ष्मण के संगीत
में काफी ऊर्जा है मगर ये शायद राम लक्ष्मण के मन से
निकली आवाज़ है. ऊर्जा का रूपांतरण भी होता है ना.

राम लक्ष्मण के हाथों को चूमने की इच्छा होती है केवल
इसी एक गीत के लिए. भूपेंद्र ने बेसहारों और समय के मारों
के लिए एक अपना सा गीत दे दिया है. इसे सुन के अटके हुए
भाव और आँखों के लुब्रिकेशन को बाहर आने में मदद मिल
जाती है.



गीत के बोल:

बसते बसते बसा न के मन
बरसों में आबाद हुआ
एक सैयाद की नज़र लगी तो
पल भर में बरबाद हुआ

सपनों का घरोंदा टूटा
सपनों का घरोंदा टूटा
हालत के इस तूफां में
तिनके से तिनका छूटा
सपनों का घरोंदा टूटा
सपनों का घरोंदा टूटा

जाने अब ये नेक बने
या के बदी के शिकार बने
अपनी मंजिल पर पहुंचे
या राहों के खार बने
जाने अब ये नेक बने
या के बदी के शिकार बने
अपनी मंजिल पर पहुंचे
या राहों के खार बने
किस मोड़ पे मासूमों से
ममता का साया छूटा

सपनों का घरोंदा टूटा
सपनों का घरोंदा टूटा

दिल के टुकड़े भी खोये
मांग से लाली रूठ गई
दुःख की अगन में जाली दुखिया
कोयला बनी ना राख बनी
दिल के टुकड़े भी खोये
मांग से लाली रूठ गई
दुःख की अगन में जाली दुखिया
कोयला बनी ना राख बनी
आँचल का सुख भी खोया
काजल नैनों से रूठा

सपनों का घरोंदा टूटा
सपनों का घरोंदा टूटा
हालत के इस तूफां में
तिनके से तिनका छूटा
सपनों का घरोंदा टूटा
सपनों का घरोंदा टूटा
…………………………………………..
Sapnon ka gharonda toota-Hamse badh kar kaun 1981

Artist:

Read more...

Feb 3, 2020

मेरी दिलरुबा तुझको आना पड़ेगा-तराना १९७९

सुन्दर सफ़ेद घोड़े को फिल्म में देखे कई दिन
हो गए हैं. सफ़ेद घोड़े वाले गीत कुछ रेयर हैं.
आज देखते हैं सुन्दर प्यारा सा सफ़ेद घोडा जिसके
साथ सांवला हीरो है.

सन १९७९ की फिल्म तराना में सफ़ेद घोडा है
जो आपको इस गीत के शुरू में दिखलाई देगा.
हां, साथ में नायक नायिका तो दिखेंगे ही. नायक
गाना गा रहा है अतः उसका दिखाई देना तो सबसे
ज्यादा ज़रूरी है.

गीत तिलकराज थापर ने लिखा है जिसका संगीत
तैयार किया है राम लक्ष्मण ने और शैलेन्द्र सिंह
इसे गा रहे हैं.



गीत के बोल:

तेरी यादों के चिरागों का उजाला है यहाँ
वरना दुनिया में अंधेरों के सिवा कुछ भी नहीं

दिलरुबा दिलरुबा ओ मेरी दिलरुबा
मेरी दिलरुबा तुझको आना पड़ेगा
मेरी दिलरुबा तुझको आना पड़ेगा
रस्म-ए-वफ़ा को निभाना पड़ेगा
मेरी दिलरुबा
मेरी दिलरुबा तुझको आना पड़ेगा

कोई हो जो आहट धडकता है दिल
उठी आरजू तू फिर आ के मिल
कोई हो जो आहट धडकता है दिल
उठी आरजू तू फिर आ के मिल
तुझे नाज़-ए-मौसम उठा पड़ेगा

मेरी दिलरुबा
मेरी दिलरुबा तुझको आना पड़ेगा

ज़माने से ये प्यार ऊंचा रहे
क़यामत तलक ये ज़माना कहे
ज़माने से ये प्यार ऊंचा रहे
क़यामत तलक ये ज़माना कहे
ज़माने को सर भी झुकना पड़ेगा

मेरी दिलरुबा
आ आ आ आ आ आ आ आ
……………………………………………….
Meri dilruba tujhko aana padega-Tarana 1979

Artists: Mithun, Ranjeeta, Jayshri T, White Horse

Read more...

Nov 15, 2019

मैं बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला-मेघा १९९६

आप फिल्म मेघा से २ गीत सुन चुके हैं-बटन और
बंसी वाले. अब सुनते हैं चूड़ी वाला गीत. जैसा कि
आप जानते ही हैं राहुल रॉय, करिश्मा कपूर और
मोहनीश बहल फिल्म मेघा में प्रमुख कलाकार हैं.

गीत जो आप सुनेंगे वो ढेर सारे लोगों को रोज़गार
देने वाला गीत है. काफी लंबा है और इसे दो दिन
तो लगे ही होंगे फिल्माने में कम से कम.

प्रस्तुत गीत लिखा है देव कोहली ने और इसकी धुन
तैयार की है राम लक्ष्मण ने. गायक हैं विनोद राठौड
और सुरिंदर कोहली. गाना फिल्म चांदनी के गीत को
और फिल्म सनम बेवफा के गीत को ट्रिब्यूट देता सा
लगता है. तीन और गीत हैं जिन्हें आगे के अंतरों में
याद किया गया है.




गीत के बोल:

ले लो चूडियाँ ले लो चूडियाँ
काली पीली नीली नीली चूडियाँ
ले लो चूडियाँ ले लो ना गोरी
मैं बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला
मैं बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला
हो गोरी देख इधर हो तेरा ध्यान किधर
हो गोरी देख इधर हो तेरा ध्यान किधर
पलट के देख ज़रा उलट के देख ज़रा
पलट के देख ज़रा उलट के देख ज़रा
पलट
बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला
बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला

पहनो पहनो अनोखे की ये चूडियाँ री
पहनो पहनो बांके की ये चूडियाँ री
तेरे हुस्न की हो जाए मशहूरियां री
तेरे हुस्न की हो जाए मशहूरियां री
कच्ची उम्र में चूडियाँ पहने हो जाए वो जवान
अगर जवानी में पहने तो दिल में उठे तूफ़ान
अनोखे कहा है मैंने सच
ओ बांके थैंक यू वेरी मच
अनोखे कहा है मैंने सच
ओ बांके थैंक यू वेरी मच
मिटा देंगी हटा देंगी दिलों की दूरियां री
पहनो पहनो अनोखे की ये चूडियाँ री
पहनो पहनो बांके की ये चूडियाँ री
तेरे हुस्न की हो जाए मशहूरियां री
तेरे हुस्न की हो जाए मशहूरियां री

कजरा मज़ा न देगा गजरा मज़ा न देगा
हाँ कजरा मज़ा न देगा गजरा मज़ा न देगा
चूड़ी बगैर सजनी तेरा साजन ना प्यार देगा
कजरा हाय गजरा होय
कजरा मज़ा न देगा गजरा मज़ा न देगा
चूड़ी बगैर तेरी सूनी लगे जवानी
ले जा तू मेरी चूड़ी दे यार को निशानी
ओ बांके सच कहा है
वेरी करेक्ट कहा है
ओ बांके सच कहा है
हाँ हाँ करेक्ट कहा है
झुमका चाहे झुला ले ठुमका चाहे लगा ले
चूड़ी बगैर लाडो कुछ भी मज़ा ना देगा
झुमका चाहे झुला ले ठुमका चाहे लगा ले

बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला
बाँके चूड़ी वाला अनोखे चूड़ी वाला

आ हा हो हो
...............................................................................
Main baanke choodiwala-Megha 1996

Artists: Rahul Roy, Mohnish Behl

Read more...

Aug 21, 2019

आज की ताज़ा खबर-पत्थर १९८५

सन १९८५ की फिल्म पत्थर से एक गीत सुनते हैं जसपाल सिंह
की आवाज़ में. गीतकार सुदर्शन के लिखे गीत की तर्ज़ बनाई है 
राम लक्ष्मण ने.

गीत सामाजिक समस्या पर बना गीत है और इसमें वर्त्तमान हालत
का चित्रण है. आज भी ये गीत उतना ही प्रासंगिक है. जिस समाज
में नारी का सम्मान ना हो उस समाज की उन्नति और प्रगति किस
काम की.





गीत के बोल:

ओ ओ ओ ओ ओ
जिंदा अखबार हूँ मैं ज़ुल्म का शिकार हूँ मैं
जिंदा अखबार हूँ मैं ज़ुल्म का शिकार हूँ मैं
एक बेबस सत्ताई अबला की पुकार उन मैं
ढूँढता है
ढूँढता है एक भाई बहन को डगर डगर
आज की ताज़ा खबर आज की ताज़ा खबर
आज की ताज़ा खबर आज की ताज़ा खबर

कोई पापी कुचल गया एक राखी को
कोई पापी कुचल गया एक राखी को
लिए सूनी कलाई एक भाई रोता है
सोचने जैसी बात है के आज दुनिया में
दिन दहाड़े बेबसों पे सितम होता है
इन हवाओं में
इन हवाओं में किसने ग्जोल दिया ज़हर
आज की ताज़ा खबर आज की ताज़ा खबर
आज की ताज़ा खबर आज की ताज़ा खबर

फीसे से औरत खिलौना बन गयी है दुनिया में
कोई भी उसकी आबरू से खेल जाता है
भूल जाता है आदमी उसका औरत से
माँ बहन बेटी के जैसा पवित्र नाता है

टूटे सपनों से
टूटे सपनों से ये रिश्ते कहीं जाए ना बिखर

आज की ताज़ा खबर आज की ताज़ा खबर
आज की ताज़ा खबर आज की ताज़ा खबर

भीड़ में कोई खो गया है ढूँढता कोई
शोर इतना है कि आवाज़ डूब जाती है
कोई भाई जो वादा अपना याद करता है
बहन की डोली निगाहों में उभर आती है
मेरे मालिक
मेरे मालिक गरीब की दुवाओं को दे असर
आज की ताज़ा खबर आज की ताज़ा खबर
आज की ताज़ा खबर आज की ताज़ा खबर
................................................................
Aaj ki taaja khabar-Patthar 1985

Artist:

Read more...

Dec 4, 2018

ए बी सी डी ई एफ-हम साथ साथ हैं १९९९

म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर निस्संदेह सन १९९९ की फिल्म
हम साथ साथ हैं का सबसे लोकप्रिय गीत है. लोक गीतों
पर आधारित गाने अधिकाँश लोकप्रिय हो जाते हैं. कुछ
अपवाद रह जाते हैं जैसे बप्पी लहरी के संगीत में बरसों
पहले एक गीत आया था-लौंडा बदनाम हुआ वो गुमनाम
सा रह गया मगर वही कंसेप्ट मुन्नी के साथ आया झंडू
बाम ले कर तो हिट हो गया.

सुनते हैं अंग्रेजी अल्फाबेट याद करवाने वाला गीत जिसे
देख कर आपको पक्का यकीन हो जायेगा कि ये सब
गिनती में ७-७ ही हैं. ३ भाई, ३ बीबियाँ/गर्लफ्रेंड और
एक बहन.

गीत मिताली शशांक ने लिखा है और इसकी धुन तैयार
की है राम लक्ष्मण ने. इसे उदित नारायण, हेमा सरदेसाई,
हरिहरन और शंकर महादेवन ने गाया है.



गीत के बोल:

हे हे
ए बी सी डी ई एफ़ जी एच आई जे के एल एम एन ओ पी क्यू
आर एस टी यू वी डब्लू एक्स वाई ज़ेड
आई लव यू

छुट्टियों के ये दिन हैं सुहाने
साथी तेरा यूं साथ रहे
बच्चों के संग बच्चे फिर बन जाएं
मौज में झूमें ज़रा मस्ती करें
बन के बादल हाय
बन के पंछी हाय हाय
उड़ते रहे
………………………………………………………………..
ABCDEFGH-Hum saath saath hain 1999

Artists:

Lyrics: Mitali Shashank

Read more...

Mar 30, 2018

वाह वाह राम जी-हम आपके हैं कौन १९९४

शादी ब्याह में अब लंबे कार्यक्रमों का सिलसिला केवल ग्रामीण
क्षेत्रों में सिमट कर रह गया है. कुछ बिरले ही हैं जो शहर में
भी १०-१५ दिन का कार्यक्रम रखते हैं. शादी ब्याह के अवसर
पर होने वाले कार्यक्रमों को भव्यता की पराकाष्ठा में देखना
हो तो देखिये फिल्म-हम आपके हैं कौन.

किसी चीज़ का क्रेज होता है तो जनता उसके पीछे भागती है.
अब पुरने रीति रिवाजों को देख पाना दुर्लभ होता जा रहा है.
इस फिल्म के माध्यम से कईयों की यादें ताज़ा हुई होंगी.
विशेषकर विदेशों में रहने वाले भारतीय. गौरतलब है इस फिल्म
ने ओवरसीज़ बिजनेस भी काफी अच्छा किया.

आइये सुनें इस फिल्म से अगला गीत. ये भी एक युगल गीत
है लता और एस पी बालू का गाया हुआ. रवींद्र रावल के बोल
हैं और राम लक्ष्मण(विजय पाटिल) का संगीत.



गीत के बोल:

वाह वाह राम जी
जोड़ी क्या बनाई
भैया और भाभी को
बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई

आपकी कृपा से ये
शुभ घड़ी आई
जीजी और जीजा को
बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई
वाह वाह राम जी

मेरे भैया जो  चुप बैठे हैं
देखो भाभी ये  कैसे ऐंठे हैं
ऐसे बड़े ही भले हैं
माना थोड़े मनचले हैं
पर आप के सिवा कहीं भी न फिसले हैं
देखो देखो ख़ुद पे  जीजी इतराई
भैया और भाभी को
बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई

सुनो जीजाजी  अजी आप के लिये
मेरी जीजी ने  बड़े तप हैं किये
मन्दिरों में किये फेरे
पूजा साँझ-सवेरे
तीन लोक तैंतीस देवों को ये रही घेरे
जैसे मैंने माँगी थी  वैसी भाभी पाई
जीजी और जीजा को
बधाई हो बधाई
सब रस्मों से बड़ी है जग में
दिल से दिल की सगाई
............................................................................
Wah wah Ramji-Hum aapke hain kaun 1994

Artists: Salman Khan, Mohnish Behl, Renuka Shahane

Read more...

Dec 17, 2017

ये मौसम का जादू है-हम आपके हैं कौन १९९४

जैसा कि हमने पहले चर्चा की थी राजश्री प्रोडक्शंस के इतिहास
में बलाव का दौर आया फिल्म मैंने प्यार किया से जिसने आय
अर्जित करने के कई रेकोर्ड को ध्वस्त किया. इसके संगीत ने
भी बेहिसाब और बेतहाशा बिक्री का रेकोर्ड बनाया. आज भी इसके
गीत उस दौर के युवा लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं. आज की
पीढ़ी भी इस फिल्म के संगीत से प्रभावित होती है.

ये सिलसिला चला कुछ और सालों तक, अगली फिल्म जो आई
उसने मैंने प्यार किया के रेकोर्ड को पीछे छोड़ दिया. इसके गीत
भी खूब बजे और आज भी बज रहे हैं. ये फिल्म राजश्री की ही
७० के दशक की बेहद सफल फिल्म ‘नदिया के पार’ का रीमेक
है, बस परिवेश शहरी हो गया है समय के साथ.

आइये सुनें सन १९९४ की फिल्म से अगला गीत जो कि एक युगल
गीत है लता मंगेशकर और एस पी बालू का गाया हुआ. रवींद्र रावल
के बोल है और संगीत राम लक्ष्मण का.



गीत के बोल:

ठंडी ठंडी पुरवैया में उड़ती है चुनरिया
धड़के मोरा जिया रामा बाली है उमरिया

दिल पे नहीं काबू
कैसा ये जादू

ये मौसम का जादू है मितवा
ना अब दिल पे काबू है मितवा
नैना जिसमें खो गए दीवाने से हो गए
नजारा वो हरसू है मितवा
ये मौसम का जादू है मितवा

सहरी बाबू के संग मेम गोरी गोरी हे
ऐसे लागे जैसे चंदा की चकोरी

फूलों कलियों की बहारें
चंचल ये हवाओं की पुकारें
हमको ये इशारों में कहे हम
थम के यहाँ घड़ियाँ गुजारें
पहले कभी तो ना हमसे
बतियाते थे ऐसे फुलवा

ये मौसम का जादू है मितवा

सच्ची सच्ची बोलना भेद ना छुपाना
कौन डगर से आये कौन दिसा है जाना

इनको हम ले के चले हैं
अपने संग अपनी नगरिया
हाय रे संग अनजाने का
उस पर अनजान डगरिया
फिर कैसे तुम दूर इतने
संग आ गयी मेरी गोरिया

ये मौसम का जादू है मितवा
ना अब दिल पे काबू है मितवा
नैना जिसमें खो गए दीवाने से हो गए
नजारा वो हरसू है मितवा
ये मौसम का जादू है मितवा
………………………………………………………
Ye mausam ka jadoo hai mitwa-Hum aapke hain kaun 1994

Artists: Salman Khan, Madhuri Dixit

Read more...

Dec 15, 2017

काश कोई मेरी नींदें उड़ा दे-आई लव यू १९९२

९० के दशक की फिल्म है आई लव यू. ८० के दशक का रिप्राईज़
बनाया जाए तो ९० के दशक का सरप्राईज़ बन जायेगा. सन १९९५
तक के संगीत में दोनों दशकों के एलिमेंट्स मौजूद होते थे. उसके
बाद ध्वनियों ने बदलना शुरू कर दिया.

देव कोहली का लिखा गीत सुनते हैं लता मंगेशकर की आवाज़ में
जिसका संगीत राम लक्ष्मण उर्फ विजय पाटिल ने तैयार किया है.

फिल्म के हीरो वही प्रशांत हैं जो १९९८ की फिल्म जींस में ऐश्वर्या
के साथ दिखलाई दिए थे. ये प्रशांत की पहली हिंदी फिल्म थी जो
कि १९९० में बनी तमिल भाषा की उनकी पदार्पण फिल्म का रीमेक
है. फिल्म आई लव यू की नायिका हैं सबा. फिल्म कौन से थियेटर
में लगी थी मुझे याद नहीं मगर इसके गाने काफी बजे थे उस समय.
   


गीत के बोल:

काश कोई मेरी नींदें उड़ा दे
काश कोई मेरा चैन चुरा ले
हो हो हो हो हो हो हो हो
काश कोई मेरी नींद उड़ा दे
काश कोई मेरा चैन चुरा ले
लिखे कोई एक लव लेटर जानी
मेरी भी हो एक प्रेम कहानी
हो हो हो हो हो हो हो हो

हाय मैं कितनी बदल गई हूँ
हद से आगे निकल गई हूँ
दर्पण देखूं तो मन डोले
मैं कैसी हूँ कुछ ना बोले
हो हो हो हो हो हो हो हो

काश कोई मेरी नींदें उड़ा दे
काश कोई मेरा चैन चुरा ले
लिखे कोई इक लव लेटर जानी
मेरी भी हो इक प्रेम कहानी
हो हो हो हो हो हो हो हो

दिन काटूं तो रैन ढले ना
किसी तरह से ये आराम मिला ना
कहती है ये मन की धडकन
प्यार बिना है सूना जीवन
हो हो हो हो हो हो हो हो

काश कोई मेरी नींदें उड़ा दे
काश कोई मेरा चैन चुरा ले
लिखे कोई इक लव लेटर जानी
मेरी भी हो इक प्रेम कहानी
हो हो हो हो हो हो हो हो

उलझी हूँ मैं कितनी सोचो
जहाँ पे है वो कैसे पहुंचूं
जब वो मुझको मिल जायेगा
कोई जुदा न कर पायेगा
होय होय हो हो हो हो होय हो

काश कोई मेरी नींद उड़ा दे
काश कोई मेरा चैन चुरा ले
लिखे कोई इक लव लेटर जानी
मेरी भी हो इक प्रेम कहानी
हो हो हो हो हो हो हो हो
ला ला ला ला ला ला ला ला
………………………………………………………………………………..
Kaash koi meri neenden uda de-I love you 1992

Read more...

Nov 17, 2017

मुझसे जुदा हो कर २-हम आपके हैं कौन १९९४

हमारी फिल्मों में कई बार एक गीत के कई संस्करण भी
उपलब्ध होते हैं. कहानी की मांग और निर्माता निर्देशक
की पसंद अनुसार ऐसा होता है. कभी नायक नायिका की
मांग को भी ध्यान में रखते हुए गीत का दूसरा संस्करण
तैयार हो जाता है. ये सब आपको दक्षिण भारतीय और
हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओँ वाली फिल्मों में भी देखने
मिलेगा.

फिल्म हम आपके हैं कौन से एक गीत हमने आपको
सुनवाया था पहले. उसका धीमा संस्करण सुनते हैं आज.
अक्सर धीमे संस्करण सैड सोंग के रूप में ही प्रयोग में
लाये जाते हैं.



गीत के बोल:

मैं प्यार की यादें दिल से मिटा दूँगी
फ़र्ज़ की खातिर सब कुछ भुला दूँगी

तुझको निभाना है जो फ़र्ज़ है तेरा
कैसे चुकाऊँगा ये क़र्ज़ मैं तेरा
सजदे में अब तेरे ये सर झुकाना है
सजदे में अब तेरे ये सर झुकाना है
……………………………………………….
Mujhse juda ho kar-Hum aapke hain kaun 1994

Artists: Madhuri Dixit, Salman Khan

Read more...

Oct 20, 2017

प्यार तेरा प्यार-१०० डेज़ १९९१

सन १००१ की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म १०० डेज़ से एक भूतिया गीत
सुनते हैं जो लता मंगेशकर की आवाज़ में है. बॉलीवुड कम से कम
एक मामले में क्वालिटी कोंशस है कि भूतिया गीतों के लिए सबसे
मुफीद लता मंगेशकर की आवाज़ ही है. ये तभी तक था जब तक
लता मंगेशकर पार्श्व गायन किया करती थीं. आजकल की भूतिया
फिल्मों में दूसरी गायिकाओं की आवाजें हैं और वो गीत शायद
ही आपको याद हों.


गीत देव कोहली का है और संगीत राम लक्ष्मण का. इस फिल्म से
आपको काफी गीत सुनवा चुके हैं इस ब्लॉग पर.



गीत के बोल:

देवी ओ देवी
आ जा हो ओ ओ ओ ओ ओ आ जा
प्यार तेरा प्यार खींच लाया मुझे
प्यार तेरा प्यार खींच लाया मुझे
आ पास आ गले लगा लूं तुझे
प्यार तेरा प्यार खींच लाया मुझे
आ जा हो ओ ओ ओ ओ ओ आ जा

चारों तरफ तुम्हारी एक धुंध बिछ रही है
चारों तरफ तुम्हारी एक धुंध बिछ रही है
नादान है तू कितनी किस ओर जा रही है
किस ओर जा रही है
प्यार तेरा प्यार खींच लाया मुझे
आ जा हो ओ ओ ओ ओ ओ आ जा

बढते ही जा रहे हैं इस रात के ये साये
बढते ही जा रहे हैं इस रात के ये साये
ना जाने मौत छुप कर किस रास्ते से आये
किस रास्ते से आये
प्यार तेरा प्यार खींच लाया मुझे
आ जा हो ओ ओ ओ ओ ओ आ जा

किसको पता है तेरा अंजाम कैसा होगा
किसको पता है तेरा अंजाम कैसा होगा
डरती हूँ सोच कर मैं क्या मेरे जैसा होगा
क्या मेरे जैसा होगा
प्यार तेरा प्यार खींच लाया मुझे
आ जा हो ओ ओ ओ ओ ओ आ जा
आ पास आ गले लगा लूं तुझे
प्यार तेरा प्यार खींच लाया मुझे
आ जा हो ओ ओ ओ ओ ओ आ जा
..............................................................
Pyaar tera pyaar-100 Days 1991

Artist: Madhuri Dixit, Moonmoon Sen

Read more...

Oct 2, 2017

संडे को बुलाया-आई लव यू १९९२

जब फिल्म का शीर्षक ही आई लव यू हो, तो संदेह की गुंजाइश
ना का बराबर रह जाती है कि फिल्म एक लव स्टोरी है. ये बात
हालांकि सभी फिल्म के शीर्षकों के साथ खरी नहीं उतरती. किसी
फिल्म को तो पूरा देख लो तो भी शीर्षक और फिल्म की कहानी
में को कनेक्शन समझ नहीं आता.

सुनते हैं राम लक्ष्मण के संगीत निर्देशन में बना एक गीत जिसे
लता संग एस पी बालू ने गाया है.



गीत के बोल:

संडे को बुलाया मगर तू ना आया
मंडे को बुलाया तो बहाना बनाया
के जब तक न हमने होंठों से कहा
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू

ओ ओ ओ जनवरी में पूछा जवाब नहीं आया
फरवरी में पूछा बहाना बनाया
के जब तक न हमने होंठों से कहा
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू

पहले पहले प्यार को समझ न सके
समझ गए तो फिर रुक न सके
पहले पहले प्यार को समझ न सके
समझ गए तो फिर रुक न सके
तेरी बातें दिल से सोच सोच कर
ठंडी ठंडी आहें हम तो भर न सके
और होंठों से हमको ये कहना पड़ा
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
संडे को बुलाया मगर तू ना आया
मंडे को बुलाया तो बहाना बनाया
के जब तक न हमने होंठों से कहा
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू

धीरे धीरे दिल का करार खो गया
होना था कुछ और इकरार हो गया
धीरे धीरे दिल का करार खो गया
होना था कुछ और इकरार हो गया
होते होते होते होते प्यार हो गया
तेरे बिना जीना दुश्वार हो गया
और होंठों से हमको ये कहना पड़ा
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू

ओ ओ ओ ओ जनवरी में पूछा जवाब नहीं आया
फरवरी में पूछा बहाना बनाया
के जब तक न हमने होंठों से कहा
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू आई लव यू
आई लव यू लव यू आई लव यू
आई लव यू लव यू आई लव यू
आई लव यू लव यू आई लव यू
………………………………………………………………….
Sunday ko bulaya-I love you 1992

Artists: Prashant, Saba

Read more...

Sep 8, 2017

बजा के बंसी-मेघा १९९६

फिल्म मेघा से आपको एक गीत सुनवाया था-बटन वाला. बटन
सबसे ज्यादा कपड़ों पर पाये जाते हैं. उसके बाद आता है स्विच
बोर्ड पर लगे खटकों के बटन. मोटा के स्टार्टर के बटन मुख्यतः
दो ही होते हैं-ऑन और ऑफ बटन या लाल बटन और हरा बटन.

मेघा फिल्म से अगला गीत सुनते हैं बंसी बजने वाला. इसे लिखा
है रवींद्र रावल ने और इसकी धुन तैयार की है राम लक्ष्मण उर्फ
विजय पाटिल ने. लता और नितिन मुकेश इसे गा रहे हैं.




गीत के बोल:

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब मेरे महबूब
तूने महबूब मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
बजा के बंसी लूटा दिल महबूब मेरे महबूब
तूने महबूब मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप

जब तू छेड़े बंसी पे सरगम पायल मेरी छनके
तू मेरे लब पे आई मचल के नगमा हसीं बन के
दिन लगे छोटा रात लगे लंबी तेरे बिना ओ सनम
तू ना घबराना देखेगा ज़माना फासले ये होंगे खतम

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब मेरे महबूब
तूने महबूब मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप

नज़र लगे न प्यार को अपने मांगे यही दिल दुआ
तेरी मेरी जोड़ी रब ने मिलायी हम तुम ना होंगे जुदा
पास जो मैं होती तेरी ये बंसी जब चाहे लब चूमती
शाम-ओ-सहर हाय आठों पहर मेरी बाहों में तू झूमती

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब मेरे महबूब
तूने महबूब मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप

सुबह आफताब तू शाम का शबाब तू रातों का माहताब तू
फूलों में गुलाब तू जन्नत की शराब तू सबसे हसीं ख्वाब तू
गेसुओं के बादल नैनों का काजल तेरे लिए है पाया
ओ दुनिया को छोड़ के रिश्तों को तोड़ के तुझको ये दिल दे दिया

बजा के बंसी लूटा दिल महबूब मेरे महबूब
तूने महबूब मेरे महबूब
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
के देखा नहीं लाखों करोड़ों में मेघा तेरे जैसा रूप
………………………………………………………….
Baja ke bansi-Megha 1996

Artists: Rahul Roy, Karishma Kapoor

Read more...

Jul 13, 2017

बटन दबा देंगे-मेघा १९९६

गूगल प्लस में और फेसबुक में क्या अंतर है. एक तो गति का
और दूसरी बात जो व्यक्ति फेसबुक पर कूद कूद कर लाईक बटन
दबाता फिरता है पर वो गूगल प्लस पर प्लस का बटन दबाने में
शर्माता है. एक ही व्यक्ति दो भिन्न जगह पर अलग व्यवहार क्यूँ
करता है अगर इसका जवाब मिल जाए तो गूगल प्लस का उद्धार
हो जाए.

बटन से एक गीत याद आया लगे हाथ सुन लीजिए. इसे फिल्माया
गया है राहुल रॉय और करिश्मा कपूर पर. कुमार सानू और पूर्णिमा
ने इसे गाया है.



गीत के बोल:

लड़कियों हमसे ना उलझो
लड़कियों हमसे ना उलझो
बटन दबा देंगे.

इस क्लासिक गीत के बाकी के
क्लासिक बोल खुद सुन के पता
लगाएं आनंद आएगा.

इस ब्लॉग पर आ कर केवल
कंट्रोल सी और कंट्रोल एस दबाने
वालों को तकलीफ के लिए खेद है.
.......................................................................
Batan daba denge-Megha 1996

Artists: Rahul Roy, Karishma Kapoor

Read more...

Jun 15, 2017

सपना रे सपना-आगे की सोच १९८७

दादा कोंडके का नाम मराठी फिल्म जगत में बहुत बड़ा नाम
है. उन्होंने हिंदी में भी कई फ़िल्में बनाईं जिनमें से एक है
सन १९८७ की फिल्म आगे की सोच. इस फिल्म में उनके
साथ स्वप्ना नाम की अभिनेत्री हैं. फिल्म में नायिका का
नाम भी सपना है. अपने से एक फीट लंबी अभिनेत्री के
साथ उनकी जोड़ी खूब जंची.

दूसरे ठिगने कद के अभिनेताओं की तरह उन्हें कैमरे के ऐसे
शॉट्स की ज़रूरत नहीं पड़ी जिसमें कम कद वाला नायक भी
नायिका के बराबर दिखाई देता है. हिंदी फिल्मों में ऐसे करिश्मे
आपने खूब देखे होंगे जिसमें नायक को लंबा दिखाने की जबरन
कसरत की जाती है. दरअसल ये फंतासी की दुनिया है जिसमें
केवल पतलून के ऊपर चड्डी पहन लेने से आदमी अपने आप
को सुपरमैन समझने लगता है.

प्रस्तुत गीत बालकिशन पुरी ने लिखा है, संगीत तैयार किया
है राम लक्ष्मण ने. उषा मंगेशकर और किशोर ने इसे गाया है.



गीत के बोल:

सपना अरी ओ सपना
सपना ओ सपना ओ सपना मुझे बना ले अपना
सपना ओ सपना ओ सपना मुझे बना ले अपना
शहर में क्या रखा है गोरी गाँव में दो दिन रुकना
ओ मेरी प्यारी सपना
सजना रे सजना रे सजना मुझे भूल न जाना
सजना रे सजना रे सजना मुझे भूल न जाना
तुझे कसम है रोज मुझे एक प्यार भरा खत लिखना
हो मुझे भूल न जाना

मेरा ना कोई बंगला अरे मोटर ना कोई गाडी
कैसे तुझे कराऊँ दुनिया की सैर सारी
बंगले की क्या ज़रूरत मोटर किसे है प्यारी
मेरी सैर के लिए है वो तेरी बैलगाडी
तेरे शहर से अच्छा है मेरे गाँव का अंगना
ओ मेरी प्यारी सपना

सजना रे सजना रे सजना मुझे भूल न जाना
सजना रे सजना रे सजना मुझे भूल न जाना
तुझे कसम है रोज मुझे एक प्यार भरा खत लिखना
हो मुझे भूल न जाना

मम्मी तो मैं बनूंगी पापा तुझे है बनना
क्या चाहिए बता दे मुन्नी हो या मुन्ना
मुन्ना तुझे मुबारक मुन्नी मुझे दिलाना
पीर इसके बाद कोई नंबर नहीं बढ़ाना
मुन्ना मुन्नी दूर की बातें पहले शादी रचाना
हो मुझे भूल न जाना

सपना ओ सपना ओ सपना मुझे बना ले अपना
सपना ओ सपना ओ सपना मुझे बना ले अपना
शहर में क्या रखा है गोरी गाँव में दो दिन रुकना
ओ मेरी प्यारी सपना

सजना रे सजना रे सजना मुझे भूल न जाना
सजना रे सजना रे सजना मुझे भूल न जाना
तुझे कसम है रोज मुझे एक प्यार भरा खत लिखना
हो मुझे भूल न जाना

मेरी प्यारी सपना मुझे बना ले अपना
मेरी प्यारी सपना हो मुझे बना ले अपना
मेरी प्यारी सपना हो मुझे बना ले अपना
......................................................................
Sapna o sapna-Aage ki soch 1987

Artists: Dada Kondke, Swapna

Read more...

May 11, 2017

दीदी तेरा देवर दीवाना-हम आपके हैं कौन १९९४

फिल्म का शायद सबसे लोकप्रिय गीत यही है. माधुरी
के लुभावनी अदाओं वाला ये गीत फिल्म के सबसे मजबूत
पक्षों में से एक है. वैसे तो पूरी फिल्म ही मजबूत है शायद
किसी खास कंपनी की सीमेंट से बनी होगी.

गीत का संगीत भी रोचक है और उसमें बीच बीच में आने
वाली ‘पें’ की ध्वनि से भी इसे लोकप्रिय कराया है. ये
ध्वनि सदियों से हमारी जानी पहचानी है. वैसे तो ये आवाज़
नेचुरली निकलती है मगर इसे वाद्य यंत्रों से भी निकाला
जाता है. कई हिंदी गीतों में ऐसी ध्वनियाँ हैं. आजकल के
मिक्स गीतों में तो ये बहुतायत में पायी जाती हैं.

यह गीत लिखा है देव कोहली ने और इसके संगीतकार हैं
राम लक्ष्मण. गीत लता और एस पी बालू ने गाया है.
रोचक गीत है और इसमें लोक गीत वाले एलेमेंट्स मौजूद
हैं.




गीत के बोल:

दीदी तेरा देवर दिवाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना
धंधा है ये उसका पुराना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

मैं बोली के लाना तू इमली का दाना
मगर वो छुआरे ले आया दिवाना
मैं बोली के मचले है दिल मेरा हाय
वो खरबूजा लाया जो निम्बू मँगाये
पगला है कोई उसको बताना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

मैं बोली के लाना तू मिट्टी पहाड़ी
मगर वो बताशे ले आया अनाड़ी
मैं बोली के ला दे मुझे तू खटाई
वो बाज़ार से ले के आया मिठाई
मुश्किल है यूं मुझको फँसाना
हाय राम कुड़ियों को डाले दाना

भाभी तेरी बहना को माना
हाय राम कुड़ियों का है ज़माना
रब्बा मेरे मुझको बचाना
हाय राम कुड़ियों का है ज़माना

हुकुम आपका था जो मैंने न माना
खतावार हूँ मैं न आया निभाना
सज़ा जो भी दोगी वो मँज़ूर होगी
अजी मेरी मुश्किल अभी दूर होगी
बन्दा है ये खुद से बेगाना
हाय राम कुड़ियों का है ज़माना
…………………………………………………….
Didi tera dewar deewana-Hum aapke hain kaun 1994

Artists: Madhuri Dixit, Salman Khan, Ranuka Shahane

Read more...

Mar 24, 2017

बाबुल जो तुमने सिखाया-हम आपके हैं कौन १९९४

बाबुल हिट्स के तहत सुनिए हम आपके हैं कोन से
एक और गीत. शादी ब्याह वाला गीत है जिसमे कि
स्वाभाविक तौर पर रोना धोना होना ही चाहिए. इस
गीत में भी है और इसकी विशेषता है इसमें दुल्हन
से ज्यादा उसकी बहन रो रही है. वो बहन यकायक
गीत के खत्म होने के बाद मुस्कुराने भी लगती है,
वजह जानने के लिए गीत पूरा देखिये.

गीत में चूंकि विदाई वाला दृश्य है, इसमें ढेर सारे
कलाकार दिखाई दे रहे हैं. हमने उनमें से कुछ के
नाम आपकी सहूलियत के लिए दिए हैं. इनसे ज्यादा
विवरण आपको वो ‘ज्यादा गुड और ज्यादा मक्खी’
वाले ब्लोगों पर मिल जायेंगे.

गीत रवींद्र रावल ने लिखा और गाया शारदा सिन्हा
ने. संगीतकार हैं वही जिन्होंने फिल्म के बाकी गीतों
की धुनें भी तैयार की हैं. 



गीत के बोल:

बाबुल जो तुमने सिखाया जो तुमसे पाया
सजन घर ले चली
सजन घर ले चली सजन घर मैं चली
यादों के लेकर साये चली घर पराये
तुम्हारी लाड़ली

कैसे भूल पाऊँगी मैं बाबा
सुनी जो तुमसे कहानियाँ
छोड़ चली आँगन मैं मैया
बचपन की निशानियाँ
सुन मेरी प्यारी बहना सजाये रहना
ये बाबुल की गली

बन गया परदेस घर जनम का
मिली है दुनिया मुझे नई
नाम जो पिया से मैंने जोड़ा
नये रिश्तों से बँध गई
मेरे ससुर जी पिता हैं पति देवता हैं
देवर छवि कृष्ण की
सजन घर मैं चली सजन घर मैं चली
…………………………………………………….
Babul jo tumne sikhaya-Hum aapke hain kaun 1994

Artists: Renuka Shahane, Mohnish Behl, Salman Khan, Madhur Dixit

Read more...

Mar 22, 2017

चॉकलेट लाईम जूस-हम आपके हैं कौन १९९४

कहानी की नायिका कह रही है चोकलेट, लाइम जूस
आइस क्रीम वगैरह अब उसके शौक नहीं रह. हो सकता
है अब वो थोडा आगे बढ़ गयी हो और भजिये, समोसे
खाने लगी हो थिक शेक, कोल्ड ड्रिंक वगैरह पीने लगी
हो. आगे की बातों का जिक्र गीत में नहीं है.

गीत सुनें फिल्म हम आपके हैं कौन से. लता मँगेशकर
का गाया गीत है जिसे देव कोहली ने लिखा है और इस
गीत के संगीतकार हैं विजय पाटिल उर्फ राम लक्ष्मण.



गीत के बोल:

चॉकलेट  लाईम जूस  आइसक्रीम  टॉफियाँ
पहले जैसे अब मेरे शौक हैं कहा
गुड़िया  खिलोने  मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं  सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का

ये कैसा दीवानापन है
क्या जानूँ  मैं क्या जानूँ
मुश्किल हो गया खुद को कैसे
पहचानूँ मैं पहचानूँ
दिन कटता है  कटे ना रतियाँ
किससे कहूँ में ये सारी बतियाँ
गुड़िया  खिलोने  मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं  सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का

मन में तरंगे उठने लगी हैं
ये कैसी  ये कैसी
अब जैसी हूँ पहले नहीं थी
मैं ऐसी  मैं ऐसी
खिलने लगी हैं राहों में कलियाँ
अँखियाँ ढूंढे सपनों की गलियाँ
गुड़िया  खिलोने  मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं  सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का
…………………………………………
Chocolate lime juice-Hum aapke hain kaun 1994

Artist: Madhuri Dixit

Read more...

Jan 10, 2017

दिल दीवाना बिन सजना(एस पी बालू)-मैंने प्यार किया १९८९

आपने लता का गाया गीत सुन लिया है, अब इसका बालू वाला
वर्ज़न सुनते हैं. बोल असद भोपाली के हैं और संगीत राम लक्ष्मण
का. वैसे तो एक जैसे गीतों में लता वाले वर्ज़न कम लोकप्रिय होते
थे एक ज़माने में लेकिन अपवाद स्वरुप ये वर्ज़न बेहद लोकप्रिय है.

गीत में फिल्म का सबसे कूल और सुन्दर अभिनेता-कबूतर भी है.




गीत के बोल:

दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना

दर्द-ए-जुदाई क्या होता है तुम जानो मैं जानूं
प्यार बुलाये दुनिया रोके किसका कहना मानूं
तुमसे मिले बिन दिल को कुछ भी सूझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना

बन के लहू नस नस में मोहब्बत दौड़े और पुकारे
प्यार में सब कुछ हार दिया पर हिम्मत कैसे हारे
कह दो दुनिया दिल का रास्ता रोके ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना

दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
.......................................................................
Dil deewana bin sajna ke(Male)-Maine pyar kiya 1989

Artist: Salman Khan

Read more...

Jan 4, 2017

आज हमारे दिल में-हम आपके हैं कौन १९९४

आखिर को हम आपके हैं कौन. ये प्रश्न कभी हम पाठकों से
पूछते हैं, कभी पाठक हमसे, कभी गूगल हमसे, कभी हम गूगल
से तो कभी सब एक दूसरे से, है न मित्रों.

नो बकवास सीरिज़ के तहत आज एक गाना सुनिए. विवरण टैग
में उपलब्ध है सारा.




गीत के बोल:


आज हमारे दिल में अजब ये उलझन है
गाने बैठे गाना  सामने समधन है
हम कुछ आज सुनाये  ये उनका भी मन है
गाने बैठे गाना  सामने समधन है

कानों की बालियाँ  चाँद सूरज लगे
ये बनारस की  साड़ी खूब सजे
राज़ की बात बताएँ  समधी जी घायल हैं
आज भी जब समधन की  खनकती पायल है

होठों की ये हंसी  आँखों की ये हया
इतनी मासूम तो  होती है बस दुआ
राज की बात बताएँ  समधी खुश किस्मत हैं
लक्ष्मी हैं समधन जी  जिनसे घर जन्नत है

आज हमारे दिल में अजब ये उलझन है
सामने समधी जी  गा रही समधन है
हमको जो है निभाना  वो नाजुक बंधन है
सामने समधी जी  गा रही समधन है

मेरी छाया है जो  आपके घर चली
सपना बन के मेरी  पलकों में है पली
राज़ की बात बताएँ  ये पूंजी जीवन की
शोभा आज से है ये  आपके आँगन की

आज हमारे दिल में अजब ये उलझन है
गाने बैठे गाना  सामने समधन है
.............................................................
Aaj hamare dil mein-Hum aapke hain kaun 1994

Read more...

Dec 29, 2016

दिल दीवाना बिन सजना के१-मैंने प्यार किया १९८९

सन १९८९ की फिल्म मैंने प्यार किया से आपको इस लोकप्रिय गीत
के सिवाए सारे गीत सुना दिए हैं. फील गुड सिनेमा में मील का पत्थर
बन चुकी इस फिल्म की कहानी सिंपल है, ज्यादा ट्विस्ट नहीं हैं.
फिल्म की कहानी का सार हम आपको बतला चुके हैं. इसमें से जो
चीज़ें छूट गयी थीं वो आज बतलाये देते हैं.

दो दोस्त हैं, एक अमीर बन गया, दूसरा गरीब ही रह गया. वो पैसे
कमाने बाहर जाता है और अपनी घरेलू सी लड़की को दोस्त के सुपुर्द
कर जाता है. इस दो साल के अंतराल में वो लड़की सबके दिलों में
जगह बना लेती है सिवाए कुछ धूर्तों के जिनकी नज़र नायक के बाप
की दौलत पर लगी है. वो अपने प्रयासों से दोनों दोस्तों के बीच दरार
पैदा करने में सफल हो जाते हैं. फिल्म के नत में सब ठीक ठाक हो
जाता है. एक दृश्य में कबूतर को खलनायक से प्रतिशोध लेते हुए
दिखलाया गया है.

आज आपको लता का गाया हुआ संस्करण सुनवा रहे हैं. असद भोपाली
गीतकार हैं और राम लक्ष्मण संगीतकार. क्या है इस गीत की सफलता
का रहस्य. इसमें पगला शब्द ९ बार आता है. या गीत के आकर्षक बोल
और धुन हैं इसका राज़ ?



गीत के बोल:

दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
धक-धक बोले इत-उत डोले दिन रैना
ये पगला है समझाने से समझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना

दुनिया माँगे अपनी मुरादें मैं तो मांगू साजन
हो हो हो हो ओ ओ ओ
दुनिया माँगे अपनी मुरादें मैं तो मांगू साजन
रहे सलामत मेरा सजना और सजना का आँगन
इसके सिवा दिल रब से कुछ भी चाहे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना

हो हो हो हो ओ ओ ओ ओ
ला ला ला ला ला ला ला ला
हो हो हो हो ओ ओ ओ ओ
ला ला ला ला ला ला ला ला

जी ये चाहे बना के आँचल तुमको लपेटूं तन पे
जी ये चाहे बना के आँचल तुमको लपेटूं तन पे
कभी ये सोचू मैं उड़ जाऊं तुमको लिये गगन पे
और भी कुछ हैं दिल के इरादे क्या कहना
ये पगला है समझाने से समझे ना
ये पगला है समझाने से समझे ना

दिल दीवाना बिन सजना के माने ना
ये पगला है समझाने से समझे ना
................................................................................
Dil deewana bin sajna ke-Maine pyar kiya 1989

Artists: Salman Khan, Bhagyashri

Read more...
© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP