मुझे देख कर आपका मुस्कुराना -एक मुसाफिर एक हसीना १९६२
ये एक सुपरहिट म्यूजिकल फ़िल्म थी। निर्देशक राज खोसला की
तकरीबन सभी फिल्मों के गीत लाजवाब हैं। शम्सुल हुदा बिहारी
के बोलों को सुरों में ढाला है ओ पी नय्यर ने। इस गीत के दीवाने
बहुत से हैं । जॉय मुखर्जी साधना को कुछ समझा रहे हैं इस गीत
के माध्यम से।
गीत के बोल:
हम्म हम्म हम्म हम्म , आप का मुस्कुराना
मुझे देख कर आप का मुस्कुराना
मोहब्बत नही है तो फिर और क्या है
हो, मुझे देख कर आप का मुस्कुराना
मुझे तुम बेगाना कह लो या के दीवाना
मगर यह दीवाना जाने दिल का फ़साना
बनावट में दिल की हकीकत छुपाना
मोहब्बत नही है तो फिर और क्या है
ओ हो हो हो हो हा हा हा हा
ख्यालों में खोयी खोयी रहती हो ऐसे
मुसव्विर की चलती फिरती तस्वीर जैसे
अदा आशिकी की नजर शायराना
मोहब्बत नही है तो फिर और क्या है
ओ ओ ओ मुझे देख कर आप का मुस्कुराना
मोहब्बत नही है तो फिर और क्या है
..................................
Mujhe dekh kar aapka muskurana-Ek musafir ek haseena 1962
0 comments:
Post a Comment