Jul 7, 2009

कैसा जादू बलम तूने डाला-१२ ओ क्लोंक १९५८

गीता दत्त के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक आज पेश है
आपके लिए। फ़िल्म १२ ओ क्लोंक सन १९५८ की फ़िल्म
से ये गीत है। मजरूह के बोल हैं और धुन ओ पी
नय्यर की। वहीदा रहमान की मनमोहक मुस्कान और
"नन्हा सा दिल" से बोल जादू हो तो कर रहे हैं सुनने
वाले पर।



गाने के बोल:

कैसा जादू बलम तूने डारा
हो कैसा जादू बलम तूने डारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा
कैसा जादू बलम तूने डारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा
कैसा जादू

कोई तेरी तरह दिल न छीने
हो गई मैं पसीने-पसीने
कोई तेरी तरह दिल न छीने
हो गई मैं पसीने-पसीने

तौबा तौबा,तौबा तौबा
तौबा तौबा नज़र का इशारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा

कैसा जादू बलम तूने डारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा

कैसा जादू...

डगमगाये क़दम चलते-चलते
तुमने छेड़ा तो हम क्या सम्भलते
डगमगाये क़दम चलते-चलते
तुमने छेड़ा तो हम क्या सम्भलते

लो चले ,लो चले
लो चले नाम ले कर तुम्हारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा

कैसा जादू बलम तूने डारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा

कैसा जादू...

होश भी थोड़ा-थोड़ा नशा भी
दर्द भी थोड़ा-थोड़ा मज़ा भी
होश भी थोड़ा-थोड़ा नशा भी
दर्द भी थोड़ा-थोड़ा मज़ा भी

तीर सैंयाँ ,तीर सैंयाँ
तीर सैंयाँ अजब तूने मारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा

कैसा जादू बलम तूने डारा
खो गया नन्हा सा दिल हमारा

कैसा जादू....
.........................................................
Kaisa jadoo balam toone daara-12 O clock

Artist: Waheeda Rehman

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP