एक परदेसी मेरा दिल ले गया-फागुन १९५८
धूम मचाया और आज भी इसके सुरीले गाने उतने ही चाव
से सुने जाते हैं। फ़िल्म में मधुबाला और भारत भूषण की
मुख्य भूमिकाएं हैं। बिभूति मिश्रा द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म
में संगीत है ओ पी नय्यर का। गायक स्वर हैं आशा भोंसले
और रफ़ी के। इस गीत की बीन की आवाज़ बहुत लोकप्रिय हुई।
गीत की धुन किसी सहज सरल प्रवाह सी चलती सुनाई पढ़ती है।
आज के युग में ऐसे गीतों की कल्पना संभव नहीं।
गाने के बोल:
एक परदेसी मेरा दिल ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया
एक परदेसी मेरा दिल ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोती मोती अंखियों में आंसू दे गया
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोती मोती अंखियों में आंसू दे गया
मेरे परदेसिया की यही है निशानी
अँखियां बिल्लौर की शीशे की जवानी
ठण्डी ठण्डी आहों का सलाम दे गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया, हाय
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया...
ढूँढ रहे तुझे लाखों दिल वाले
कर दे ओ गोरी ज़रा आँखों से उजाले
आँखों का उजाला परदेसी ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया
कौन परदेसी .......
उसको बुला दूँ सामने ला दूँ
क्या मुझे दोगी जो तुमसे मिला दूँ
जो भी मेरे पास था वो सब ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया
कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोती मोती अंखियों में आंसू दे गया
इक परदेसी मेरा दिल दिल ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया
....................................
Ek pardesi mera dil le gaya-Phagun 1958
0 comments:
Post a Comment