हम बहनों के लिए मेरे भैया -अनजाना १९६९
एक गीत लिखा है जो ७० के और ८० के दशक में बहुत बजा वो है-
फ़िल्म अनजाना से-'हम बहनों के लिए' । ये गीत फ़िल्म छोटी बहन के
१९५९ के नगमे की तुलना में थोड़ा नया है लेकिन इसको मधुर बनने में
संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
जुबिली कुमार के नाम से मशहूर राजेंद्र कुमार की एक धूम मचाने
वाली सिल्वर जुबिली फ़िल्म थी ये। पहले गाना सुनते हुए कलाकारों की
भावनाएं समझना मुश्किल होता था। गाने सिचुएशन प्रधान होते हैं और
उनके भाव का फ़िल्म के हिस्से से गहरा सम्बन्ध हुआ करता है। यू -ट्यूब
और कई सेवाओं के कारण हम लोग आज विडियो का आनंद भी उठा लेते हैं।
गीत के बोल:
हम बहनों के लिए मेरे भैया
आता है एक दिन साल में
बाकी के बोल के लिए पाठक गण मदद करें।
...............................
Ham behnon ke liye mere bhaiya-Anjaana 1969
0 comments:
Post a Comment