गब्बर सिंह ये कह कर गया- १०० डेज़ १९९१
फ़िल्म में एक संवाद था-जो डर गया वो मर गया । इसी संवाद
को लेकर ये गीत बना है फ़िल्म १०० डेज़ का। इस गीत में
जावेद जाफरी और माधुरी दीक्षित आपको नाचते गाते नज़र
आयेंगे ।
गायक हैं अमित कुमार और अलका याग्निक। गीत लिखा है
देव कोहली ने और संगीत है राम-लक्षमण का।
गीत के बोल:
एक थी लड़की भोली भाली
हर आहट से डरने वाली
बात बात में रो देती थी वो
अच्छा ....हाँ
एक दिन एक छोटा सा बच्चा
उम्र में जो था बिल्कुल कच्चा
पास में आ के ये बोला उसको
क्या ....
गब्बल सिंह ये कह कल गया
जो डल गया वो मल गया
हाँ ,गब्बर सिंह ये कह कर गया
जो डर गया वो मर गया
होए, गब्बर सिंह ये कह कर गया
जो डर गया वो मर गया
नादान बच्चा हँसी खेल में
कौड़ी गज़ब की देकर गया
हाँ, नादान बच्चा हँसी खेल में
कौड़ी गज़ब की देकर गया
हाय रे, गब्बर सिंह ये कह कर गया
जो डर गया वो मर गया
होए, गब्बर सिंह ये कह कर गया
जो डर गया वो मर गया
दिलवालों की है ये अदा
दिलवालों की है ये अदा
जीने का लेते हैं मज़ा
जीने का लेते हैं मज़ा
अरे, उन बातों से क्या डरना
जिन पर ज़ोर नहीं अपना
हाय हाय हाय
ग.. ग.. ग.. गब्बर सिंह ये कह कर गया
जो डर गया वो मर गया
गब्बर सिंह ये कह कर गया
जो डर गया वो मर गया
अरे बाप रे........
क्या हुआ...............
नकली खाल पहन कर आए
गीदड़ शेर अगर बन जाए
पल भर धाक जमा लेता है वो
ऐसा.....हाँ
पर लोगों के पत्थर खा के
भागे जब वो दुम दबा के
कोई बच्ची अगर कहे उसको
क्या........
गब्बल सिंह ये कह कल गया
जो डल गया वो मल गया
हाँ ,गब्बर सिंह ये कह कर गया
जो डर गया वो मर गया
होए, गब्बर सिंह ये कह कर गया
जो डर गया वो मर गया
कहते हैं गीदड़ की आए जो मौत
तो भाग कर वो शहर गया
कहते हैं गीदड़ की आए जो मौत
तो भाग कर वो शहर गया
हाय हाय
गब्बल सिंह क्या कह कल गया
जो डल गया वो मल गया
...............................................................
Gabbar Singh ye keh kar gaya-100 Days
Artists: Javed Jaffrey, Madhuri Dixit,
0 comments:
Post a Comment