हमारे दिल को तुमने दिल बना दिया-आलिंगन १९७४
जयदेव कोमल और मधुर संगीत के लिए पहचाने और सराहे
जाते रहे। उन्होंने थोड़ी तेज़ धुनें भी बनायीं लेकिन वे भी अपनी
सीमा में ही रहीं और शोरगुल के युग में नियंत्रित आवाजों वाली
धुनें कही जा सकती हैं । ऐसा एक उदाहरण है फिल्म आलिंगन
का आशा और रफ़ी का गाया युगल गीत। आलिंगन फिल्म में
रोमेश शर्मा, जाहिरा ,सुरेश चटवाल और अंजना मुमताज़ की
भूमिकाएं हैं। इनमे से अंजना मुमताज़ और जाहिरा के नाम सुने
हुए हैं।
गीत के बोल:
हमारे दिल को तुमने दिल बना दिया
तुमने दिल बना दिया
तुम्हारे आगे हमने सर झुका दिया
अपना सर झुका दिया
तुम्हीं ने तो जीने का हौसला दिया
हमको हौसला दिया
तुम्हारी खातिर जो भी था लुटा दिया
जो था लुटा दिया
ये हमसे पूछो हमको तुमने क्या दिया
दिल को तुमने दिल बना दिया
तुमने दिल बना दिया
तुम्हारे आगे हमने सर झुका दिया
अपना सर झुका दिया
नज़र खुमार दे गयी
अदा बहार दे गयी
महक तुम्हारे जिस्म की
महक तुम्हारे जिस्म की
तुम्हारा प्यार दे गयी
तुम्हारा प्यार दे गयी
तुम्ही से ज़िन्दगी मिली
तुम्ही से ज़िन्दगी मिली
हसीं बेखुदी मिली
दिलों में छुप के जो खिले
वो शोख चांदनी मिली
वो शोख चांदनी मिली
वो शोख चांदनी मिली
अँधेरे दिल में
अँधेरे दिल में तुमने दिया जला दिया
दिल को तुमने दिल बना दिया
तुमने दिल बना दिया
तुम्हारे आगे हमने सर झुका दिया
अपना सर झुका दिया
जो तुम करीब आ गए हज़ार रंग छा गए
जो तुम करीब आ गए हज़ार रंग छा गए
बदन में लोच भर गया
गाल तमतमा गए
ओ, गाल तमतमा गए
हर एक पल खनक उठा
हर एक पल खनक उठा
जवां लहू दहक उठा
नज़र छलक छलक उठी
कदम बहक बहक उठा
कदम बहक बहक उठा
कदम बहक बहक उठा
ना जाने तुमने
ना जाने तुमने कैसा नशा पिला दिया
दिल को तुमने दिल बना दिया
तुमने दिल बना दिया
तुम्हारे आगे हमने सर झुका दिया
अपना सर झुका दिया
0 comments:
Post a Comment