सजना है मुझे सजना के लिए-सौदागर
सजना संवारना और गुड बनाना का काम एक साथ नहीं हो सकते।
जिन्होंने फ़िल्म सौदागर देखी है उन्हें ये बात मालूम होगी।
फ़िल्म में अमिताभ बच्चन एक सौदागर की भूमिका में है।
पद्मा खन्ना ने उस युवती का रोल किया है जिससे सौदागर
शादी करना चाहता है। नई नवेली दुल्हन गुड को आग पर पकने
के लिए छोड़ के नहाने चली जाती है। नहाते समय वो एक
शानदार गाना गाती है जैसा कि अक्सर हिन्दी फिल्मों
में होता है। इसको आशा भोंसले ने गाया है । पद्मा खन्ना ने सिर्फ़ होंठ
हिलाए हैं इस गाने पर । बोल और धुन दोनों रवीन्द्र जैन की है ।
रवीन्द्र जैन ने आशा भोंसले को भी कुछ बढ़िया गाने दिए जिनपर चर्चा आगे
हम करते रहेंगे। फिलहाल इस गीत का आनंद उठायें ।
गाने के बोल :
ला ला ला ला .....
सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
जरा उलझी लटें संवार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
पानी पड़े तन पे तो शोला निकले
जाने कैसी अगन में बदन जले
दिन भर की थकन उतार भर
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि ,सजना है मुझे भर भर लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
अंग अंग धो लूँ जरा मल मल के
फूल सी महक उठूं मैं खिल के
तितली से पंख उधार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि ,सजना है मुझे भर भर लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
सज धज के मैं जरा बन-ठन के
बाण चलाऊँगी जरा नैनन के
आइना ज़रा निहार लूँ
ख़ुद अपनी नज़र उतार लूँ
कि मैं तो सज गई रे सजना के लिए
मैं तो सज गई रे सजना के लिए
मैं तो सज गई रे सजना के लिए
0 comments:
Post a Comment