माँ तेरे दरबार-भक्ति में शक्ति १९७८
ये गीत दारा सिंह पर फिल्माया गया है। गीत में आपको चरित्र
अभिनेता जानकीदास भी नज़र आयेंगे।
फिल्म पंजाब में काफी चली थी और ये भक्ति गीत बेहद लोकप्रिय
है. गीत लिखा है इन्द्रजीत सिंह तुलसी ने और धुन तैयार की है
सोनिक ओमी ने. सोनिक ओमी ने कई माता भजनों की धुनें
तैयार की हैं जिनमें नरेन्द्र चंचल के गाये कई लोकप्रिय भजन हैं..
भजन के बोल:
माँ हे ज्योतावालिये लाटावालिये
माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार
माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार
मेरी सुन ले पुकार ज्योतावालिए हो लाटावालिये
माँ ज्योतावालिए हो लाटावालिये
माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार
मेरी सुन ले पुकार ज्योतावालिए हो लाटावालिये
माँ ज्योतावालिए हो लाटावालिये
बीच भंवर में फिर गयी नैया फिर गयी नैया
तुझ बिन मेरा कौन खिवैया कौन खिवैया
तूफ़ान उठा है तूफ़ान उठा है
लहरों में तू कर दे बेडा पार माँ
माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार
मेरी सुन ले पुकार ज्योतावालिए हो लाटावालिये
माँ ज्योतावालिए हो लाटावालिये
तुम चाहो तो टूटे जोड़ो टूटे जोड़ो
मुर्दे में जान वापस मोडो वापस मोडो
अपने नाम की माँ
अपने नाम की लाज बचा लो
भटक ना जाए हार माँ
सुन ले पुकार ज्योतावालिए हो लाटावालिये
माँ ज्योतावालिए हो लाटावालिये
हे जगदम्बे हे महामाया हे महामाया
सर के बल मैं चल के आया चल के आया
आज ना तेरे माँ
आज न तेरे दरस हुए तो दूंगा शीश उतार
माँ सुन ले पुकार ज्योतावालिए हो लाटावालिये
माँ ज्योतावालिए हो लाटावालिये
माँ तेरे दरबार झुके सारा संसार
मेरी सुन ले पुकार ज्योतावालिए हो लाटावालिये
माँ ज्योतावालिए हो लाटावालिये
माँ ज्योतावालिए हो लाटावालिये
माँ ज्योतावालिए हो लाटावालिये
तेरे दर्शन बिन मर जाऊँगा दर्शन दे दे माँ
मैं पाने लहू तर जाऊं ना दर्शन दे दे माँ दर्शन दे दे माँ
सर काट यहीं धार जाऊँगा दर्शन दे दे माँ
दर्शन दे दे माँ
दर्शन दे दे माँ
दर्शन दे दे माँ
...................................................................
Maa tere darbar-Bhakti mein shakti 1978
Artist: Dara Singh, Jankidas
0 comments:
Post a Comment