Oct 17, 2009

कुछ ऐसा जहाँ हम बनायें-बस इतना सा ख्वाब है २००१

"कुछ ऐसा जहाँ हम बनायें "- ये एक आधुनिक युग का कर्णप्रिय
युगल गीत है। गायक शान की खूबी है कि वो आवाज़ बखूबी बदल
लिया करते हैं और अंदाज़ लगाना मुश्किल होता है की वो किसकी
स्टाइल को फ़ोलो कर रहे हैं। इस गाने में वो बाबुल सुप्रियो या
कुमार सानू ज्यादा लग रहे हैं बजाय ख़ुद के। जो भी हो धुन बढ़िया है
और आकर्षित करती है।

गाने में भावाभिव्यक्ति पर ज्यादा ज़ोर न देकर उछल कूद ज्यादा
दिखाई गई है। तेज़ी से बदलते लुभावने दृश्य आपको शिकायत का
मौका नहीं देते। इस हरियली और खुशहाली वाली फ़िल्म का नाम
है-बस इतना सा ख्वाब है।

लंबे नाम वाली फिल्में सन २००० के आसपास बहुत आई ये उनमें से
एक ऐसी फ़िल्म है जिसके निर्देशक सईद मिर्जा नहीं हैं। परदे पर
कलाकार हैं रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन । इसके बोल लिखे हैं
गोल्डी बहल ने और धुन बनाई है आदेश श्रीवास्तव ने । गायक स्वर हैं
अलका याग्निक और शान के।



गाने के बोल
:

कुछ ऐसा जहाँ हम बनायें
जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा

कुछ ऐसा जहाँ हम बनायें
जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा

पहला सावन का बादल
पहला लहराता आंचल
पहला भंवरा वो पागल

जहाँ पहला प्यार हो

पहली कली ने, पहली घटा से
क्या कहा है सुन ज़रा
बारिश की पहली बूंदे तुम
सूरज की पहली किरणें तुम
और मेरा पहला पहला प्यार तुम

कुछ ऐसा जहाँ हम बनायें
जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा

कुछ ऐसा जहाँ हम बनायें
जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा

पहला सावन का बादल
पहला लहराता आंचल
पहला भंवरा वो पागल

जहाँ पहला प्यार हो

ना ना ना ना, ला ला ला ला, ला ला ला ला

ला ला ला ला

ऐ हे हे , हे

पहली तमन्ना
पहली वो ख्वाहिश
तू ही तू है जान मेरी
प्यार का पहला वादा तुम
आँखों का पहला सपना तुम
और खुशी का पहला पहला आंसू तुम

ना ना ना ना, ना ना ना ना
हे हे हे हे हे, आह आह हा


कुछ ऐसा जहाँ हम बनायें
जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा

कुछ ऐसा जहाँ हम बनायें
जहाँ पहला हो हर वो नज़ारा

पहला सावन का बादल
पहला लहराता आंचल
पहला भंवरा वो पागल

जहाँ पहला प्यार हो
...........................................................
Kuchh aisa jahan ham banayen-Bas itna sa khwab hai 2001

Artists: Abhishek Bachchan, Rani Mukherji

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP