सुन बेलिया-१०० डेज़ १९९१
इसमे जैकी श्रॉफ़ और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिकाओं में थे। १९९०
तक अधिकाँश प्रमुख पुरुष गायक मुकेश, किशोर, रफी इस जगत
को छोड़ चुके थे सिवाय महेंद्र कपूर और मन्ना डे के।
बहुत से नये गायक ९० के दशक में हिन्दी फ़िल्म संगीत जगत में
आये। इनमे से एक प्रमुख नाम है एस पी बालसुब्रमण्यम। वैसे तो
उन्होंने अपने आगमन की सूचना बहुत पहले 'एक दूजे के लिए'
फ़िल्म से ही दे दी थी। उसके बाद वो इक्का दुक्का गीत गाते रहे।
मगर, फ़िल्म मैंने प्यार किया के रिलीज़ होने के बाद उनको बहुत
गाने गाने को मिले। इस गीत के गीतकार हैं रवीन्द्र रावल और
संगीत है राम-लक्ष्मण का। ऑडियो विडियो दोनों तेज़ गति से
सुनाई और भागते दिखाई देते हैं।
गाने के बोल:
सुन बेलिया
शुक्रिया, मेहरबानी
तू कहे तो, नाम तेरे, कर दूँ सारी जवानी
अरे सुन बेलिया
शुक्रिया, मेहरबानी
तू कहे तो, नाम तेरे, कर दूँ सारी जवानी हो
तू कहे तो, नाम तेरे, कर दूँ सारी जवानी
सुन माहिया
शुक्रिया, मेहरबानी
तू कहे तो, नाम तेरे, कर दूँ सारी जवानी हो
तू कहे तो, नाम तेरे, कर दूँ सारी जवानी
फूलों में, फजाओं में, हवाओं में रहेगा यह फ़साना
तेरी मेरी यारी यारा, याद करेगा यह ज़माना
हो फूलों में, फजाओं में, हवाओं में रहेगा यह फ़साना
तेरी मेरी यारी यारा, याद करेगा यह ज़माना
प्यार के सुर, प्यार की लय , प्यार की हो कहानी हो
प्यार के सुर, प्यार की लय , प्यार की हो कहानी
सुन बेलिया, सुन माहिया
सुन बेलिया,
शाम सवेरे मेरे होठों पे है, तेरा ही तराना
मैं हूँ दीवानी, मेरा दिल भी है तेरा ही दीवाना
हो शाम सवेरे मेरे होठों पे है, तेरा ही तराना
मैं हूँ दीवानी, मेरा दिल भी है तेरा ही दीवाना
जो किसी ने, दी नहीं हो, दे मुझे वो वो निशानी
जो किसी ने, दी नहीं हो, दे मुझे वो वो निशानी
सुन बेलिया
शुक्रिया, मेहरबानी
तू कहे तो, नाम तेरे, कर दूँ सारी जवानी हो
तू कहे तो, नाम तेरे, कर दूँ सारी जवानी
सुन माहिया
शुक्रिया, मेहरबानी
तू कहे तो, नाम तेरे, कर दूँ सारी जवानी हो
तू कहे तो, नाम तेरे, कर दूँ सारी जवानी
सुन बेलिया, सुन माहिया
सुन बेलिया, सुन माहिया
सुन बेलिया, सुन माहिया
सुन बेलिया
...............................................................
Sun beliya-100 Days 1991
Artists; Jackie Shroff, Madhur Dixit
0 comments:
Post a Comment