ईश्वर अल्लाह तेरे नाम-नया रास्ता १९७०
प्रेणादायक गीत है ये जिसको मैं अक्सर सुन लिया करता हूँ।
एन दत्ता नाम के गुणी संगीतकार की धुन पर बना ये गीत
फ़िल्म नया रास्ता से है जो सन १९७० में आई थी। बोल लिखे हैं
साहिर लुधियानवी ने जिन्होंने बहुत से प्रेरणादायक गीत लिखे हैं।
इसका विडियो उपलब्ध नहीं है यू ट्यूब पर। ऑडियो सुनकर
काम चलाया जाए। विडियो की जरूरत भी नही है शायद इसमे।
फ़िल्म में मुख्य भूमिकाएं जीतेंद्र और आशा पारेख की हैं।
गाने के बोल:
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान्
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान्
सबको सन्मति दे भगवान्
सारा जग तेरी संतान
सबको सन्मति दे भगवान्
सारा जग तेरी संतान
सारा जग तेरी संतान
इस धरती पर बसने वाले
तेली गो़द के हैं पाले
कोई ना नीच कोई महान
सबको सन्मति दे भगवान
सबको सन्मति दे भगवान
सारा जग तेरी संतान
सारा जग तेरी संतान
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान्
न तो तो नस्लों के बँटवारे
झूठ कहाएँ तेरे द्वारे
तेरे लिए सब एक समान
सबको सन्मति दे भगवान्
सबको सन्मति दे भगवान्
सारा जग तेरी संतान
सारा जग तेरी संतान
जन्म का कोई मोल नहीं हे
जन्म मनुष्य का तोल नहीं है
करम से है सबकी पहचान
सबको सन्मति दे भगवान्
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान्
सबको सन्मति दे भगवान्
सारा जग तेरी संतान
सारा जग तेरी संतान
सारा जग तेरी संतान
.......................................................................
Ishwar Allah tere naam-Naya Rasta 1970
0 comments:
Post a Comment