सावन जो आग लगाये-कसम तेरी कसम १९९३
बारिश के गीत बहुत से बने हैं हिन्दी फिल्मों में।
कुछ के ऊपर चर्चा हो चुकी है इस ब्लॉग पर। आपके
लिए अब एक ऐसा गाना पेश है जिसको आपने कई सालों
से नहीं सुना होगा, शायद आप फ़िल्म का नाम भी भूल गए
होंगे अब तक। ये एक मधुर गीत है और फ़िल्म का नाम है
-कसम तेरी कसम जिसके हीरो किशन कुमार हैं । इस गाने
में दो अभिनेत्रियाँ दिखती हैं पहली कंचन और बाद में जो नाच
रही है उसका नाम है नीता पुरी। ये सब कलाकार आजकल
हिन्दी फिल्मों में नहीं दिखाई देते। ये फ़िल्म भी कहीं नहीं
दिखाई देती है। इस फ़िल्म में दो संगीतकारों ने संगीत दिया था।
नरेश शर्मा और अमर-उत्पल की जोड़ी ने। इस गाने का संगीत
नरेश शर्मा ने तैयार किया है। बोल हैं मनोहर अय्यर के। गानेवाले
हैं-मनुज भास्कर और अनुराधा पौडवाल के। अमेरिकन कोला पञ्च के
असर से हमारे हीरो को चेहरा दूसरा दिखाई देने लगता है। ऐसा
हिन्दी फिल्मों में अक्सर हो जाता है।
गाने के बोल:
सावन जो आग लगाये ,आग वो कौन बुझाये
हो, सावन जो आग लगाये ,आग वो कौन बुझाये
सावन जो आग लगाये ,आग वो कौन बुझाये
सावन जो आग लगाये, उसे, सजनी का प्यार बुझाये
उसे, सजनी का प्यार बुझाये
सावन जो आग लगाये ,आग वो कौन बुझाये
सावन जो आग लगाये ,आग वो कौन बुझाये
सावन जो आग लगाये, उसे, साजन का प्यार बुझाये
उसे, सजन का प्यार बुझाये
जाने क्यूँ ये बरसातें, प्यासे मान को तडपायें
क्यूँ तेरी प्यारी बातें मीठा सा दर्द जगाएं
जाने क्यूँ ये बरसातें, प्यासे मान को तडपायें
क्यूँ तेरी प्यारी बातें मीठा सा दर्द जगाएं
मेरा भी मान तरसाए बारिश की बूँदें
खोयी खोयी सी ऑंखें साजन को ढूँढें
हो, सावन जो आग लगाये ,आग वो कौन बुझाये
सावन जो आग लगाये ,आग वो कौन बुझाये
सावन जो आग लगाये, उसे, साजन का प्यार बुझाये
उसे, सजन का प्यार बुझाये
बादल बरसे ना बरसे, बिजली चमके ना चमके
कलियाँ महके ना महके, पंछी चहके ना चहके,
बादल बरसे ना बरसे, बिजली चमके ना चमके
कलियाँ महके ना महके, पंछी चहके ना चहके
बारहों महीने हम तुम मस्ती में गायें
एक दूजे के जीवन में खुशियाँ बरसायें
सावन जो आग लगाये ,आग वो कौन बुझाये
सावन जो आग लगाये ,आग वो कौन बुझाये
सावन जो आग लगाये, उसे, सजनी का प्यार बुझाये
उसे, सजनी का प्यार बुझाये
सावन जो आग लगाये ,आग वो कौन बुझाये
सावन जो आग लगाये ,आग वो कौन बुझाये
सावन जो आग लगाये, उसे, साजन का प्यार बुझाये
उसे, साजन का प्यार बुझाये
उसे, सजनी का प्यार बुझाये
उसे, सजनी का प्यार बुझाये
0 comments:
Post a Comment