Nov 16, 2009

नानी तेरी मोरनी को-मासूम १९६२

नाना नानी के ज़माने का गाना । यूँ कहिये संयुक्त परिवार के
युग का गीत। जब तीन पीढ़ियाँ एक साथ रहा करती थी। बच्चों
वाला ये गीत बेहद लोकप्रिय हुआ था। इसको हेमंत कुमार की पुत्री
रानू मुखर्जी ने गाया है। बोल शैलेन्द्र के हैं और धुन हेमंत कुमार
की। परदे पर बाल कलाकार हैं-हनी ईरानी।



गाने के बोल:

नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए
बाकी जो बचा था काले चोर ले गए
नानी तेरी मोरनी को मोर ले गए
बाकी जो बचा था काले चोर ले गए

खाके पीके मोटे होके, चोर बैठे रेल में
चोरों वाला डिब्बा कट कर, पहुँचा सीधे जेल में
खाके पीके मोटे होके, चोर बैठे रेल में
चोरों वाला डिब्बा कट कर, पहुँचा सीधे जेल में

नानी तेरी मोरनी को ...

उन चोरों की खूब खबर ली, मोटे थानेदार ने
मोरों को भी खूब नचाया, जंगल की सरकार ने
उन चोरों की खूब खबर ली, मोटे थानेदार ने
मोरों को भी खूब नचाया, जंगल की सरकार ने

नानी तेरी मोरनी को ...

अच्छी नानी प्यारी नानी, रूसा-रूसी छोड़ दे
जल्दी से एक पैसा दे दे, तू कंजूसी छोड़ दे
अच्छी नानी प्यारी नानी, रूसा-रूसी छोड़ दे
जल्दी से एक पैसा दे दे, तू कंजूसी छोड़ दे

नानी तेरी मोरनी को ...
......................................................
Nani teri morni ko-Masoom 1962

Artist: Honey Irani

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP