सूना सूना है जहाँ-औरत १९५३
उनको इस गीत के संगीतकार को पहचानने में कोई दिक्कत
नहीं होनी चाहिए। कभी कभी लगता है शायद ये गीत हमको कभी
बड़े परदे पर देखने को नहीं मिल पाएंगे। कम से कम इस गीत
को मैं सिनेमा हाल के परदे पर अवश्य देखना चाहूँगा। इस गीत
में पूर्णिमा के भाव लाजवाब हैं। फिल्म की दूसरी अभिनेत्री हैं
बीना राय।
फ़िल्म में हीरो प्रेमनाथ हैं जो आगे चल के बीना राय के साथ विवाह
बंधन में बंधे। औरत फ़िल्म में सारे गीत लता मंगेशकर के गाये हुए
हैं। लाजवाब गीतों से भरी इस फ़िल्म को पूरा देखने का सौभाग्य मुझे
अभी तक नहीं मिला है। इसके गीत मैंने कई बार अवश्य सुने हैं।
हसरत जयपुरी ने इस गीत के बोल लिखे हैं और धुन बनाई है
शंकर जयकिशन ने ।
गाने के बोल:
आ, सुन ले मेरे दिल की पुकार
सुन ले मेरे दिल की पुकार
सूना सूना है जहाँ
देके प्यार को खिजां
मेरे ताजदार-ऐ-दिल चला छोड़ के कहाँ
सूना सूना है जहाँ
देके प्यार को खिजां
मेरे ताजदार-ऐ-दिल चला छोड़ के कहाँ
सूना सूना है जहाँ
दिल का तड़पना कैसे दिखाएँ
कैसे दिखाएँ
क़दमों में गिर कर आंसू बहायें
आंसू बहायें
आ, रोने लगा मेरा सिंगार
सुन ले मेरे दिल की पुकार
सूना सूना है जहाँ
देके प्यार को खिजां
मेरे ताजदार-ऐ-दिल चला छोड़ के कहाँ
सूना सूना है जहाँ
कहता नहीं कुछ दिल भी हमारा
दिल भी हमारा
शर्मो हया से चुप है बेचारा
चुप है बेचारा
आ, आंसू करे तुझपे निछार
सुन ले मेरे दिल की पुकार
सूना सूना है जहाँ
देके प्यार को खिजां
मेरे ताजदार-ऐ-दिल चला छोड़ के कहाँ
सूना सूना है जहाँ
आँखों की नीदें लेके चला तू
लेके चला तू
दर्द ऐ मोहब्बत देके चला तू
देके चला तू
आ, कैसे होगा ये इंतज़ार,
सुन ले मेरे दिल की पुकार
सूना सूना है जहाँ
देके प्यार को खिजां
मेरे ताजदार-ऐ-दिल चला छोड़ के कहाँ
सूना सूना है जहाँ
............................................................
Soona soona hai jahan-Aurat 1953
Artist:Poornima
0 comments:
Post a Comment