Nov 22, 2009

किस्सा हम लिखेंगे -डोली सजा के रखना १९९८

नई फिल्मों से एक और कर्णप्रिय गीत पेश है आपके लिए।
अभिनेत्री नगमा की छोटी बहन ज्योतिका की पहली हिन्दी
फ़िल्म थी ये जिसमे उनके साथ अक्षय कुमार हीरो हैं। हिन्दी
फिल्मों में ९० के दशक में जितनी अभिनेत्रियाँ दिखी उतनी
पिछले कुल पचास साल में नहीं देखने को मिली। एक फैशन
जैसा हो गया हर नई फ़िल्म में नया चेहरा। बहुत से लोगों
को रोज़गार प्राप्त होने लगा। यही स्तिथि नायकों के साथ भी
रही। ज्योतिका दक्षिण भारतीय फिल्मों में जाना पहचाना नाम
है। दक्षिण से पहले भी अभिनेत्रियाँ बॉलीवुड आती रही हैं। इस
गीत को लिखा है महबूब ने और धुन बनाई है ए आर रहमान
ने। गायक कलाकार हैं अनुराधा पौडवाल और एम् जी श्रीकुमार।
ये फ़िल्म प्रियदर्शन की है । गीत के लुभावने दृश्यों पर उनकी
छाप स्पष्ट नज़र आ रही है।



गाने के बोल:

ओ, किस्सा हम लिखेंगे
दिल-ऐ-बेकरार का
ख़त में सजा के
फूल हम प्यार का
लफ़्ज़ों में लिख देंगे
अपना हाल-ऐ-दिल
देखेंगे क्या जवाब
आता है फिर यार का


किस्सा हम लिखेंगे
दिल-ऐ-बेकरार का
ख़त में सजा के
फूल हम प्यार का
लफ़्ज़ों में लिख देंगे
अपना हाल-ऐ-दिल
देखेंगे क्या जवाब
आता है फिर यार का

किस्सा हम लिखेंगे
दिल-ऐ-बेकरार का
ख़त में सजा के
फूल हम प्यार का......

दिल का दीवानापन

कहता है ये सजन
क़दमों में आपके
लुटा दूँ अपनी जान

जान हमारी हो
जान से भी प्यारी हो
आपके प्यार की तो
दिल में है जगह

ओ, दिल में ही बसा के
रखना तुम सदा
हम तो न छोड़ेंगे
ये साथ कभी दिलदार का

किस्सा हम लिखेंगे
दिल-ऐ-बेकरार का
ओ, ख़त में सजा के
फूल हम प्यार का

लफ़्ज़ों में लिख देंगे
अपना हाल-ऐ-दिल
देखेंगे क्या जवाब
आता है फिर यार का

किस्सा हम लिखेंगे
दिल-ऐ-बेकरार का
ओ, ख़त में सजा के
फूल हम प्यार का

हम्म , चंदा सा चेहरा जो
आता है याद तब
दिन में बिछ जाता है
रात का समा

आ, रातें बेहाल हैं
सोना मुहाल है
आंखों में आप हैं
जी नींदें हैं कहाँ

मेरी भी निगाहों का
सुनिए अब सवाल
पूछती हैं कब आएगा
झोंका फिर तेरे दीदार का

ला ला ला ला ला ला
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

किस्सा हम लिखेंगे
दिल-ऐ-बेकरार का

ला ला ला ला ला ला
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म

ख़त में सजा के
फूल हम प्यार का

लफ़्ज़ों में लिख देंगे
अपना हाल-ऐ-दिल
देखेंगे क्या जवाब
आता है फिर यार का

किस्सा हम लिखेंगे
दिल-ऐ-बेकरार का

ओ, ख़त में सजा के
फूल हम प्यार का

ओ, ख़त में सजा के
फूल हम प्यार का
.................................................................................
Kissa ham likhenge-Doli saja ke rakhna 1998

Artists-Akshay Khanna, Jyotika Sadhana

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP