Nov 17, 2009

तेरे नाम का दीवाना-सूरज और चंदा १९७३

रफ़ी के गाये सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक। फ़िल्म का
नाम है सूरज और चंदा। संजीव कुमार पर फिल्माए गए
सबसे हिट/सुपर हिट गीतों में से एक है इस फ़िल्म का
गीत जो यहाँ प्रस्तुत है। आनंद बक्षी के सरल बोलों को
एक आकर्षक धुन पहना कर लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल
ने इस गीत को चोटी पर पहुँचा दिया । गायक कलाकार हैं
मोहम्मद रफ़ी। वैसे इस फ़िल्म के लगभग सभी गीत
लोकप्रिय हुए और काफ़ी साल तक बजते रहे। आगे हम
चर्चा करंगे इसी फ़िल्म के बिन्दु पर फिल्माए गए एक
गीत की।



गाने के बोल:

तेरे नाम का दीवाना
तेरे घर को ढूंढता है

तेरे नाम का दीवाना
तेरे घर को ढूंढता है

जिस नज़र पे दिल फ़िदा है
उस नज़र को ढूंढता है

तेरे नाम का दीवाना
तेरे घर को ढूंढता है

आवाज़ दिल की पहचान ले
मैं कौन हूँ तू ये जान ले

आवाज़ दिल की पहचान ले
मैं कौन हूँ तू ये जान ले
इस रात का सितारा,
इक सहर को ढूंढता है

तेरे नाम का दीवाना
तेरे घर को ढूंढता है

जाने वफ़ा ओ जाने जिगर
ये ज़िन्दगी तो है एक सफर

जाने वफ़ा ओ जाने जिगर
ये ज़िन्दगी तो है एक सफर

इस सफर में एक मुसाफिर
हमसफ़र को ढूंढता है

तेरे नाम का दीवाना
तेरे घर को ढूंढता है

फूलों में जैसे है रंग ओ बू
मुझको छुपा ले आँखों में तू

मेरा दिल तड़प तड़प कर दिलबर को ढूंढता है

तेरे नाम का दीवाना
तेरे घर को ढूंढता है

जिस नज़र पे दिल फ़िदा है
उस नज़र को ढूंढता है
उस नज़र को ढूंढता है
................................................................
Tere naam ka deewana-Suraj aur chanda 1973

Artists: Sanjeev Kumar, 

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP