जानेमन चुपके चुपके-मुस्कान २००३
नए दौर का एक कर्णप्रिय नगमा फ़िल्म मुस्कान से। इसमे
अफताब शिवदासानी और ग्रेसी सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इसके गायक कलाकार हैं अलका याग्निक और उदित नारायण ।
इसके संगीतकार हैं निखिल-विनय जो अपने समकालीनों से
ज्यादा मधुर सुनाई दिए मगर इनको ज्यादा प्रसिद्धि नहीं मिली।
गीत के बोल लिखे हैं अनजान पुत्र समीर ने।
गीत के बोल:
जानेमन चुपके चुपके, सारी दुनिया से छुपके
तुमने ऐसी बात कही दिल मेरा खो गया
जानेमन, जानेमन, जानेमन, जानेमन
जानेमन चुपके चुपके, सारी दुनिया से छुपके
तुमने ऐसी बात कही दिल मेरा खो गया
जानेमन चुपके चुपके, सारी दुनिया से छुपके
हाँ जानेमन चुपके चुपके, सारी दुनिया से छुपके
जानेमन चुपके चुपके, सारी दुनिया से छुपके
तुमने ऐसी बात कही दिल मेरा खो गया
न जाने कब प्यार हो गया, सनम इकरार हो गया
न जाने कब प्यार हो गया, सनम इकरार हो गया
जानेमन चुपके चुपके, सारी दुनिया से छुपके
जानेमन चुपके चुपके, सारी दुनिया से छुपके
तुमने ऐसी बात कही दिल मेरा खो गया
न जाने कब प्यार हो गया, सनम इकरार हो गया
न जाने कब प्यार हो गया, सनम इकरार हो गया
तेरी हर मुस्कान में न जाने कैसा जादू है
तेरी हर मुस्कान में न जाने कैसा जादू है
बिन देखे ही दिलबर तेरा यह आशिक बेकाबू है
मैं भी तुझे पल पल महसूस करती हूँ
मैं भी तुझे पल पल महसूस करती हूँ
तेरी कसम
इस मौसम की बाहों में, अनजानी इन राहों में
इस मौसम की बाहों में, अनजानी इन राहों में
तुमने ऐसी बात कही दिल मेरा खो गया
न जाने कब प्यार हो गया, सनम इकरार हो गया
न जाने कब प्यार हो गया, सनम इकरार हो गया
तेरे ही बारे में दिलबर मैंने सुभ-ओ-शाम लिखा
तेरे ही बारे में दिलबर मैंने सुभ-ओ-शाम लिखा
हर धड़कन पे बेचैनी में मैंने तेरा नाम लिखा
मैं जी नहीं सकता होके जुदा तुझसे
मैं जी नहीं सकता होके जुदा तुझसे
जान-ऐ-वफ़ा
गुलशन में वीरानों में, आके मेरे कानों में
गुलशन में वीरानों में, आके मेरे कानों में
तुमने ऐसी बात कही दिल मेरा खो गया
न जाने कब प्यार हो गया, सनम इकरार हो गया
न जाने कब प्यार हो गया, सनम इकरार हो गया
जानेमन चुपके चुपके, सारी दुनिया से छुपके
अरे जानेमन चुपके चुपके, सारी दुनिया से छुपके
तुमने ऐसी बात कही दिल मेरा खो गया
न जाने कब प्यार हो गया, सनम इकरार हो गया
न जाने कब प्यार हो गया, सनम इकरार हो गया
........................................
Jaaneman chupke chupke 1-Muskaan 2003
0 comments:
Post a Comment