Nov 28, 2009

वो जिधर देख रहे हैं-सबक १९७३

इस गीत में नायिका हैं पूनम । इस गीत की पूनम में
फ़िल्म अभिनेत्री रेखा की झलक आती है। शत्रुघ्न सिन्हा
उनके रियल लाइफ हीरो भी बन गए बाद में। इस गीने में
सफ़ेद ड्रेस पहने एक युवती ऐसे नाच रही है जैसे ड्रेस में
बहुत सी चींटियाँ घुस गई हों। उस कलाकार का नाम है
जयश्री टी जो एक बढ़िया डांसर हैं। इस गीत के अंत में आपको
श्वेत श्याम युग के नामचीन खलनायक के एन सिंह नज़र आयेंगे ।
गीत सुमन कल्याणपुर का गाया हुआ है और धुन बनाई है उषा खन्ना ने



गीत के बोल:

वो जिधर देख रहे हैं
सब उधर देख रहे हैं

वो जिधर देख रहे हैं
सब उधर देख रहे हैं

हम तो बस देखने वालों की
नज़र देख रहे हैं

वो जिधर देख रहे हैं
सब उधर देख रहे हैं

किसी के आने से रौनक है
आज महफ़िल में
किसी के आने से रौनक है
आज महफ़िल में

हम से बस शाम से खुशियों की
सहर देख रहे हैं

हम तो बस देखने वालों की
नज़र देख रहे हैं

वो जिधर देख रहे हैं
सब उधर देख रहे हैं

बहुत ख़राब हैं
गैरों से बात करते हैं
बहुत ख़राब हैं
गैरों से बात करते हैं

ऐ जी सुनिए हम इधर हैं
क्या उधर देख रहे हैं
हम तो बस देखने वालों की
नज़र देख रहे हैं

वो जिधर देख रहे हैं
सब उधर देख रहे हैं

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP