Nov 5, 2009

जीना तेरी गली में-शीर्षक गीत १९९१

१ २ ३ डांस , ४ ५ ६ धप । ऐसे नृत्य काफ़ी देखने को मिल जाते हैं
हिन्दी गानों में। इधर एक मधुर गीत पर ऐसे ही नृत्य को दिखा
रहे हैं पता नहीं कौन कौन। फ़िल्म का नाम है जीना तेरी गली में।
इसमे अनुराधा पौडवाल और एस पी बालसुब्रमण्यम की आवाजें हैं।
इस गाने में तकरीबन गाने फिल्माने के सारे फार्मूले हैं। एक कोरेओग्रफेर
के लिए एक अच्छा क्रेश-कोर्स हो सकता है। बाबुल बोस काफ़ी मधुर
संगीतकार हैं, वो जल्दी ही हिन्दी फिल्मों से गायब क्यूँ हुए, इसका
कारण समझ नहीं आया। ४ मिनट ६ सेकंड की संगीतमय कसरत के
बाद हीरो हिरोइन का चेहरा दिखता है। इस फ़िल्म का निर्देशन
टीनू आनंद ने किया है। गीत के बोल रवीन्द्र रावल के हैं ।



गाने के बोल:


सजना ओ सजना
सजनी ओ सजनी

तेरी बाहों में है जन्नत मेरी
प्यारे नैनों की दो गलियां तेरी

जीना तेरी गली में
जीना तेरी गली में

सजनी ओ सजनी
सजना ओ सजना

तेरी बाहों में है जन्नत मेरी
प्यारे नैनों की दो गलियां तेरी

जीना तेरी गली में
जीना तेरी गली में

ये रंगीन नज़ारे हैं
मस्ती के इशारे हैं
आओ कहीं दूर चलें
बाहों के सहारे हैं

अरमान दिल के, मिलके पुकारे हैं
हो, ....

जीना तेरी गली में
जीना तेरी गली में


हमको क्या ज़माने से
इसके रूठ जाने से
बाज़ नहीं आएगा ये
दीवारें उठाने से
दीवारें उठाने से

हमको क्या ज़माने से
इसके रूठ जाने से
बाज़ नहीं आएगा ये
दीवारें उठाने से

हम टी मिलेंगे किसी भी बहने से
हो,

जीना तेरी गली में
जीना तेरी गली में

सजनी ओ सजनी
सजना ओ सजना

तेरी बाहों में है जन्नत मेरी
प्यारे नैनों की दो गलियां तेरी

जीना तेरी गली में
जीना तेरी गली में

सजना ओ सजना
सजनी ओ सजनी

तेरी बाहों में है जन्नत मेरी
प्यारे नैनों की दो गलियां तेरी

जीना तेरी गली में
जीना तेरी गली में

(सजना ओ सजना
सजनी ओ सजनी)...3
............................
Sajna o sajna-Jeeena teri gali mein 1991

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP