छोटी छोटी रातें-तुम बिन २००१
एक विलायती कहानी से प्रेरित फ़िल्म तुम बिन दिल को छू लेने वाली
फ़िल्म है।
फ़िल्म कितनी चली पता नहीं, मगर ये एक मानवीय रिश्तों का एक
अच्छा चिटठा है। इस गीत के दो गीत मुझे पसंद है, उसमे से एक आज
आपके लिए पेश है। नए ज़माने का गीत है इसलिए थोड़ा लाउड है।
नवनीत निशान अपने कई समकालीनों से बेहतर कलाकार हैं। उनको
सीरियल और फिल्मों में ज्यादा अवसर नहीं मिले। इसमे उन्होंने
आयशा नाम का किरदार निभाया है और उनकी शादी की तैयारियां चल
रही हैं। उसी अवसर पर ये गीत गाया जा रहा है।
गाने के बोल:
छोटी छोटी रातें, लम्बी हो जाती हैं
छोटी छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं
बैठे बिठाए यूँ ही नींदें खो जाती हैं
दिल में बेचैनी आंखों में इंतज़ार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
छोटी छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं
बैठे बिठाए यूँ ही नींदें खो जाती हैं
दिल में बेचैनी आंखों में इंतज़ार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
छोटी छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं
दीवानों सी हालत है अपनी
पूछो ना क्या चाहत है अपनी
थाम ली मैंने तेरी यह बाहें
इन बाहों में जन्नत है अपनी
फूल सा खिल के महका है यह दिल
फिर तुझे छू के बहका है यह दिल
दिल का क्या है यह तो हर पल बेकरार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
छोटी छोटी रातें लम्बी हो जाती है
ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला
ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला
ला ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला ला
पंछी बनके उड़ता है यह दिल
मिलती मैं जब सपनों की मंजिल
सपने तो फिर सपने होते है
सच है यह कब अपने होते है
जागती आँखें देखा करे सपना
जब कोई दिल को लगता है अपना
ना दिल पे काबू ना ख़ुद पे इख्तियार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
छोटी छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं
बैठे बिठाए यूँ ही नींदें खो जाती हैं
दिल में बेचैनी आंखों में इंतज़ार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
जब किसी को किसी से प्यार होता है
ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला
ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला
ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला
ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला
ला ला ला
.........................................................
Chhoti chhoti ratein-Tum bin 2001
Artists: Priyanshu Chatterji, Sandali Sinha,
0 comments:
Post a Comment