होंठ हैं तेरे दो लाल हीरे -हीरा मोती १९७९
वाला गाना। नरम मलाईजैसी जान-ये उपमा शायद किसी और गाने
में नहीं सुनी मैंने। कम से कम हिन्दी गानों में तो नहीं सुनी है। इसमे
शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय नाच रहे हैं। आवाजें हैं मोहम्मद रफी
और दिलराज कौर की। संगीतकार हैं ओ पी नय्यर । ये गीत मुझे
पसंद है इसलिए साल में एक बार कहीं ना कहीं सुनाई दे ही जाता
है।
गाने के बोल:
हाय
होंठ हैं तेरे दो लाल हीरे
इन्हे खोलना तू
धीरे धीरे ओ दिलबर जानिया
रूप तेरा कोई न चुरा ले
झूम रहे हैं चाहने वाले
नरम मलाई तेरी जान है
बचना ज़माना बेईमान है
हाय नैनों में तेरे प्रीत की ज्योति
सीप के अन्दर जैसे मोटी
ओ मेरे हानिया
रूप मेरा बाहों में छुपा ले
आज मुझे तू अंग लगा ले
फूलों से नाज़ुक मेरी जान है
सजना ज़माना बेईमान है
होए, ओये ओये होए
आज पवन ऐसी लहराए
तन मेरा हिचकोले खाए
अ हा
तेरा इशारा जो मिल जाए
जान तो दे डालूँ मैं ओ हो
बाहों में आ जा दिल में समां जा
बाहों में आ जा दिल में समां जा
कैसे कटेगी तुझ बिन रात
रात अरमानों वाली
ओये ओये ओये ऊए होए
होंठों पे तेरे कलियाँ खिला दूँ
अपने लहू की लाली सजा दूँ
ओ दिलबर जानिया
रूप तेरा कोई न चुरा ले
झूम रहे हैं चाहने वाले
नरम मलाई तेरी जान है
बचना ज़माना बेईमान है
हाय,नैनों में तेरे प्रीत की ज्योति
सीप के अन्दर जैसे मोटी
ओ मेरे हानिया
रूप मेरा बाहों में छुपा ले
आज मुझे तू अंग लगा ले
फूलों से नाज़ुक मेरी जान है
सजना ज़माना बेईमान है
हाय, होए होए, हाय
जुल्फों के रंगीन अंधेरे
हैं मेरी रातों के सवेरे, आ हा
आए हैं दिलदार सँपेरे
जादू करने प्यार पे तेरे
ओ हो
ओ मेरे राँझा दिल तूने बांधा
कैसे कटेगा साथ साथ जीवन भर का
कैसे कटेगा साथ साथ जीवन भर का
ओये बल्ले बल्ले बल्ले बलिये
हीरे है तेरे साथ सांवरिया
नीले गगन में जैसे बदरिया
ओ मेरे हानिया
रूप मेरा बाहों में छुपा ले
आज मुझे तू अंग लगा ले
फूलों से नाज़ुक मेरी जान है
सजना ज़माना बेईमान है
हाय रेशमी डोरिये
गने दिए पोरिये
नवी ऐ न कोरिये
प्यार दी कसम
ओ दिलबर जानिया
छड के न जायीं
प्यार निभायीं
मोरनी बन बन पैला पायीं
की दस्सा की मेरे दिल दा हाल है
हाय, हीरा तेरा आशिक बेमिसाल है
अररर , मलाई दिए दोनिये, मेरी जानिए
ओये बल्ले बल्ले, मलाई दिए दोनिया, मोतियों वालिया
............................................................................
Honth hain tere do laal heere-Heera Moti 1979
Artists-Shatrughan Sinha, Reena Roy
0 comments:
Post a Comment