Nov 3, 2009

पिये जा और पिये जा-पुजारिन १९३६

किसी ने मुझे टोका कि ब्लॉग पर सन १९३६ का कोई गाना नहीं है।
मैंने कहा-अभी लो जी। एक गीत है जो मुझे ध्यान आता है वो है
सहगल साहब का गाया फ़िल्म पुजारिन के गीत। मद्रिरा प्रेमियों को
समर्पित ये गीत शायद बहुत ही कम सुना गया होगा अभी तक।
इस गीत के संगीतकार हैं तिमिर बरन ।



गाने के बोल:

पिये जा और पिये जा
ज़िन्दगी का गम खाए, तेरी बला ....

पिये जा और पिये जा
बोतल उठा काग उड़ा
अरे, ज़िन्दगी का यही है मुद्दा

पिये जा और पिये जा
जितनी पी सकता है पी ले
अरे दो दिन और भी जग में जी ले

सोचता है क्या
और पिये जा

आंख बची बातें जाने कोई क्या
सोचता है क्या
और पिये जा

आंख बची बातें जाने कोई क्या
खैर जो होगा, देखा जाएगा
खैर जो होगा, देखा जाएगा

अरे अब तो पिये जा
........................................................
Piye ja aur piye ja-Pujarin 1938

Artist: KL Saigal

0 comments:

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP