महलों में रहने वाली -तेल मालिश बूट पॉलिश- १९६१
नायक चंद्रशेखर अपने जीवन के उत्तरार्ध में ज्यादा पहचाने गए।
उनकी शुरूआती फ़िल्में श्वेत श्याम युग से है जिसमे उन्होंने
नायक की भूमिकाएं निभायीं। रंगीन युग में वे पुलिस इंस्पेक्टर
की भूमिकाओं में ज्यादा नज़र आये। इधर वे एक गीत गा रहे हैं
कुमकुम के साथ। फिल्म का नाम है तेल मालिश बूट पॉलिश।
फिल्म के अजीब से नाम पे ना जाएँ, इसमें बढ़िया गीत हैं जिनकी
धुनें बनाई हैं चित्रगुप्त ने। ये लता और तलत महमूद का गाया युगल
गीत है। इस फिल्म को आप चाहें जो दर्ज़ा दे सकते हैं बी ग्रेड या सी ग्रेड।
..........
गाने के बोल:
तलत : महलों में रहने वाली दिल है गरीब का
रख ले इसे या तोड़ दे
तलत : महलों में रहने वाली दिल है गरीब का
रख ले इसे या तोड़ दे
लता : हो ओ ओ तेरी रहूँगी सैंया चाहे तेरे प्यार में
मुझको ज़माना छोड़ दे
हो ओ ओ तेरी रहूँगी सैंया चाहे तेरे प्यार में
मुझको ज़माना छोड़ दे
तलत : तुमको न रोक लें ये रस्में जहान की
लता : तुम पे तो खेल देंगे हम बाज़ी जान की
तलत : तुमको न रोक लें ये रस्में जहान की
लता : तुम पे तो खेल देंगे हम बाज़ी जान की
हम बाज़ी जान की
तलत : हो ओ ओ ,चाँद सितारों वाली दिल है गरीब का
रख ले इसे या तोड़ दे
लता : हो ओ ओ तेरी रहूँगी सैंया चाहे तेरे प्यार में
मुझको ज़माना छोड़ दे
लता : नज़रों की आस है तू दिल का क़रार है
तलत : अपनी भी आरज़ू तो इक तेरा प्यार है
लता : नज़रों की आस है तू दिल का क़रार है
तलत : अपनी भी आरज़ू तो इक तेरा प्यार है
इक तेरा प्यार है
लता : हो ओ ओ कुछ न कहूँगी सैंया चाहे तेरे प्यार में
मुझको ज़माना छोड़ दे
तलत : हो ओ महलों में रहने वाली दिल है गरीब का
रख ले इसे या तोड़ दे
तलत : अँखियों में देख गोरी तेरी तस्वीर है
लता : अब तेरे हाथ सैंया मेरी तक़दीर है
तलत : अँखियों में देख गोरी तेरी तस्वीर है
लता : अब तेरे हाथ सैंया मेरी तक़दीर है
मेरी तक़दीर है
तलत : हो ओ ओ,दिल में समाने वाली दिल है गरीब का
रख ले इसे या तोड़ दे
लता : हो ओ ओ तेरी रहूँगी सैंया चाहे तेरे प्यार में
मुझको ज़माना छोड़ दे
0 comments:
Post a Comment