मतवाला जिया डोले पिया-मदर इंडिया १९५७
और मोहम्मद रफ़ी ने गाया है। फिल्म मदर इंडिया महबूब द्वारा
सन १९४० में बनाई गयी फिल्म 'औरत' का रिमेक थी।
१९५८ में एकेडेमी अवार्ड्स के लिए विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में
इसका नामांकन किया गया था जिसमे चार दूसरी फ़िल्में भी थीं ।
ऑस्कर पुरस्कारों के लिए जाने वाली ये पहली भारतीय प्रविष्टि थी।
केवल एक वोट के अंतर से पुरस्कार इटली की 'नाईट्स ऑफ़ कबिरिया'
फिल्मको मिल गया। इतालियन फिल्म भी नायिका प्रधान भूमिका
पर बनी थी।
यह गीत फिल्माया गया है राजकुमार और नर्गिस पर। दोनों ने इस
फिल्म में पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी।
गीत की विशेषता है की इसमें महिला और पुरुष कोरस से अलग अलग
पंक्तियाँ गवाई गयीं हैं ।
गीत के बोल:
लता : मतवाला जिया डोले पिया झूमे घटा छाए रे बादल
रफ़ी : करना है तो कर प्यार न डर बीती उमर आएगी ना कल
अरे पागल,अरे पागल
कोरस : मतवाला जिया डोले पिया झूमे घटा छाए रे बादल
कोरस : करना है तो कर प्यार न डर बीती उमर आएगी ना कल
कोरस :मतवाला जिया
कोरस :हाय रे पिया
रफ़ी :हो ओ
लता : अरमान भरा दिल है बलम तेरे हवाले
तू अपना बना ले अरे तू अपना बना ले
रफ़ी : सावन है जवानी पे लगी दिल की बुला ले
हँस ले ज़रा गा ले अरे हँस ले ज़रा गा ले
कोरस :सावन है जवानी पे लगी दिल की बुला ले
अरे हँस ले ज़रा गा ले
लता : नाचे मेरा मन आज सजन छन छननन बोले रे पायल
कोरस :नाचे मेरा मन आज सजन छन छननन बोले रे पायल
कोरस :करना है तो कर प्यार न डर बीती उमर आएगी ना कल
कोरस :मतवाला जिया
कोरस :हाय रे पिया
रफ़ी :हो ओ
रफ़ी : दिल तेरा दीवाना मेरी आँखें भी दीवानी
कुछ दे दे निशानी अरे कुछ दे दे निशानी
कोरस :दिल तेरा दीवाना मेरी आँखें भी दीवानी
कोरस :अरे कुछ दे दे निशानी
लता : दुनिया के मज़े लूट ले जीवन है कहानी
दो दिन है जवानी अरे दो दिन है जवानी
कोरस :दुनिया के मज़े लूट ले जीवन है कहानी
कोरस :अरे दो दिन है जवानी
रफ़ी : दुनिया है बड़ी जादू भरी मेरी गली साथ मेरे चल
कोरस :दुनिया है बड़ी जादू भरी मेरी गली साथ मेरे चल
कोरस :करना है तो कर प्यार न डर बीती उमर आएगी ना कल
कोरस :मतवाला जिया
कोरस :हाय रे पिया
रफ़ी :हो ओ
कोरस :मतवाला जिया
कोरस :हाय रे पिया
रफ़ी :हो ओ
..............................................................
Matwala jiya dole piya-Mother India 1957
Artists: Rajkumar, Nargis
0 comments:
Post a Comment