Dec 15, 2009

दिल पे तेरे प्यार का पैगाम-शतरंज १९९३

मिथुन चक्रवर्ती के खाते में कुछ अच्छे गीत आये सभी दौर में।
गायक बदलते रहे मगर उनको परदे पर बढ़िया गीत गाने के लिए
मिलते रहे । आनंद-मिलिंद प्रतिभाशाली संगीतकार हैं। वाद्य
यंत्रों का अनूठा प्रयोग उन्होंने अपने पिता से सीखा और उसको
आगे बढाया। ९० के दशक में वे छाये रहे । उनकी कर्णप्रिय धुनों में
से एक है फिल्म शतरंज से, जिसे कुमार सानू और साधना सरगम
ने गाया है। गीत फिल्माया गया है मिथुन और जूही चावला पर।



गीत के बोल:

दिल पे तेरे प्यार का पैगाम लिख दूं
दिल पे तेरे प्यार का पैगाम लिख दूं
आ जा, ज़िन्दगी मैं, तेरे नाम लिख दूं

दिल पे तेरे प्यार का पैगाम लिख दूं
दिल पे तेरे प्यार का पैगाम लिख दूं
आ जा, ज़िन्दगी मैं, तेरे नाम लिख दूं

दिल पे तेरे प्यार का पैगाम लिख दूं
दिल पे तेरे प्यार का पैगाम लिख दूं
आ जा, ज़िन्दगी मैं, तेरे नाम लिख दूं

तेरी याद तेरे ख्वाब बस तेरा ही ख्याल
तेरी याद तेरे ख्वाब बस तेरा ही ख्याल
अब तो मुझे याद नहीं दीं महिना साल

देखूं जहाँ मैं वहां तेरी तस्वीर है
तेरी मोहब्बत सनम मेरी तकदीर है

नाम-ए-वफ़ा अपनी सुबह शाम लिख दूं
नाम-ए-वफ़ा अपनी सुबह शाम लिख दूं
आ जा, ज़िन्दगी मैं, तेरे नाम लिख दूं

मेरे यार पहली बार किया तूने बेकरार
मेरे यार पहली बार किया तूने बेकरार
नींद उडी चैन गया आये ना करार

मैं भी तो बेताब था, तेरे दीदार को
आ करीब चूम लूं, तेरे रुखसार को

लब पे तेरे शबनमी कलाम लिख दूं
लब पे तेरे शबनमी कलाम लिख दूं

आ जा, ज़िन्दगी मैं, तेरे नाम लिख दूं

दिल पे तेरे प्यार का पैगाम लिख दूं
दिल पे तेरे प्यार का पैगाम लिख दूं
आ जा, ज़िन्दगी मैं, तेरे नाम लिख दूं
आ जा, ज़िन्दगी मैं, तेरे नाम लिख दूं
................................................................
Dil pe tere pyar ka paigaam likh doon-Shatranj 1993

2 comments:

chilmi saane,  January 12, 2018 at 10:54 PM  

achha hai

Geetsangeet January 14, 2018 at 10:26 PM  

कैची धुन है इसकी.

© Geetsangeet 2009-2020. Powered by Blogger

Back to TOP