सुन सुन सुन ओ गुलाबी कली -सावन भादो १९७०
विषय रहा है विचारकों और शिक्षकों का। रोमांटिक तुकबंदी
से प्रेरित कुछ गमले और फार्म हाउस में उगते हुए कवि
(कॉलेज और स्कूल के रसिक शायर और कवि) ऐसी मिलती
जुलती तुकबंदी करके काफी गीत और ग़ज़ल बनाया करते।
सिलसिला आज भी जारी है और युवा-बाहुल्य फोरम में आपको
उनकी प्रतिभा 'गाजर घास' की तरह फलती फूलती मालूम पड़ेगी।
आइये उस गीत की ओर चलें जिसको यहाँ शामिल किया जा रहा है।
सन १९७० में एक फिल्म आई सावन भादो जिसका निर्देशन मोहन
सैगल ने किया था। इसमें नवीन निश्चल और रेखा की जोड़ी मुख्य
भूमिकाओं में है। ये अभिनेत्री रेखा की पहली चर्चित फिल्म थी और
उनकी पहली हिंदी फिल्म भी। उनकी अभिनय क्षमता का अंदाज़ा
इसी फिल्म से लगा लिया था बॉलीवुड के सयानों ने।
इस फिल्म में दो युगल गीत चर्चित हुए और आज भी उतने ही चाव
के साथ सुने जाते हैं। गीत में राजस्थानी नौटंकी का प्रभाव भी मिलेगा
आपको तीसरे अंतरे में। निब्बू टिकाने वाली मूंछें ।
गीत के बोल:
सुन सुन सुन ओ गुलाबी कली
तेरी मेरी बात अब आगे चली
दिल ले के मेरा दूर दूर जाओ ना
जा जा, आया है बड़ा दिलदार रसिया
ओ जो आगे बड़ा तो ख़बरदार रसिया
सुन सुन सुन ओ गुलाबी कली, हाय
तेरी मेरी बात अब आगे चली
दिल ले के मेरा दूर दूर जाओ ना
अरे जा जा, आया है बड़ा दिलदार रसिया
ओ जो आगे बड़ा तो ख़बरदार रसिया
मुझे पलकों पे अपनी छुपा लो
सपना समझ के, हाय
मेरी खातिर तो फुर्सत निकालो
अपना समझ के
हो, मैं हूँ यार तेरा
हो, तू है प्यार मेरा
चल चल..
दिल में समा के तू जाना ना
रुक रुक ओ मिसरी की डली
तेरी मेरी बात अब आगे चली
दिल ले के मेरा दूर दूर जाओ ना
जा जा, आया है बड़ा दिलदार रसिया
ओ जो आगे बड़ा तो ख़बरदार रसिया
है सड़क पे लिए दिल को फिरता
मजनू का चेला, हो
अन्हें भर भर के राहों में गिरता
कर के झमेला
हो, अरे कच्चे शिकारी
ये तेरी होशियारी
समझी हूँ मुझको बनाना ना
गली गली पूछता हूँ तेरी गली
तेरी मेरी बात अब आगे चली
दिल ले के मेरा दूर दूर जाओ ना
जा जा, आया है बड़ा दिलदार रसिया
ओ जो आगे बड़ा तो ख़बरदार रसिया
दिल अपना किसी को तो दोगी
हम क्या बुरे हैं,
जा, मेरी मर्ज़ी जहाँ पे भी होगी
लाखों पड़े हैं
हो, ये मेरा वास्ता है
वो तेरा रास्ता है
जाती हूँ मुझको बुलाना ना
जाएगी कहाँ तू ओ कंवारी कली
तेरी मेरी बात अब आगे चली
दिल ले के मेरा दूर दूर जाओ ना
जा जा, आया है बड़ा दिलदार रसिया
ओ जो आगे बड़ा तो ख़बरदार रसिया
जा, आया है बड़ा दिलदार रसिया
ओ जो आगे बड़ा तो ख़बरदार रसिया
.................................................................
Sun sun sun o gulabi kali-Sawan bhado
Artists: Naveen Nishchal, Rekha
1 comments:
awesome
Post a Comment